×

Raebareli Road Accident: ऊंचाहार में डंपर की तेज रफ्तार ने ले ली युवती की जान, अब तक हो चुके हैं एक दर्जन से अधिक हादसे

Raebareli News Today: ऊंचाहार में डम्परों की अंधाधुंध रफ्तार के चलते दर्जन भर से अधिक हादसे हो चुके हैं। ठीक ऐसा ही मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के इटौरा बुजुर्ग स्थित अपटा गांव के पास देखने को मिला है।

Narendra Singh
Published on: 1 Jan 2025 4:08 PM IST
Jaunpur News Today Road Accident Elderly Cyclist Dies After Being Hit by Bus
X

Jaunpur News Today Road Accident Elderly Cyclist Dies After Being Hit by Bus (Newstrack)

Raebareli News Today: ऊंचाहार-रायबरेली जिले में गंगा एक्सप्रेसवे व बाईपास का काम तेजी से चल रहा है। जिसमें काम कर रहे डंपर ने तेज रफ्तार से एक फिर जान ले ली। डम्पर ने बाइक को जबर्दस्त टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार भाई बहन बुरी तरह घायल हो गए। बहन की मौके पर ही मौत हो गई। भाई की हालत गंभीर है।

ऊंचाहार में डम्परों की अंधाधुंध रफ्तार के चलते दर्जन भर से अधिक हादसे हो चुके हैं। ठीक ऐसा ही मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के इटौरा बुजुर्ग स्थित अपटा गांव के पास देखने को मिला है। जहां पर बाइक सवार भाई बहन को डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में बहन की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि भाई बुरी तरह से घायल हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को सलोन कोतवाली क्षेत्र के बघौला गांव निवासी कुलदीप अपनी बहन को लेकर होरेसा निवासी नोखेलाल के यहां गया हुआ था। बुधवार को दोपहर जब दोनों भाई बहन बाइक पर सवार होकर वापस अपने गांव लौट रहे थे, तभी अपटा गांव के पास मिट्टी से लदे तेज रफ्तार डंफर टक्कर मार दी। जिसमे कुलदीप की बहन अंतिमा की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि कि कुलदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया उसके बाद घायल कुलदीप को इलाज को भेजा। वहीं पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में ले लिया है। ऊंचाहार कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि डंपर चालक को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।



Admin 2

Admin 2

Next Story