×

Raebareli News: अनियंत्रित रोडवेज बस ने बाइक को उड़ाया, दो युवकों की दर्दनाक मौत

Raebareli News: बांदा बहराइच मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हो गया। यहां तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी।

Narendra Singh
Published on: 22 Jun 2023 5:41 PM IST (Updated on: 22 Jun 2023 9:11 PM IST)
Raebareli News: अनियंत्रित रोडवेज बस ने बाइक को उड़ाया, दो युवकों की दर्दनाक मौत
X
Road accident on Banda-Bahraich Highway(Photo: Social Media)

Raebareli News: बांदा बहराइच मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हो गया। यहां तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मामला गुरबक्शगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ओनई गांव के पास का है। जहां फतेहपुर से लखनऊ जा रही रोडवेज बस ने सामने से आ रहे बाइक सवार दो युवकों को उड़ा दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची, पुलिस बस चालक को पकड़कर थाने ले आई। दोनों मृतक युवकों के शव की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये घटना बांदा बहराइच मार्ग पर गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ओनई गांव के पास हुई। जहां फतेहपुर से लखनऊ जा रही रोडवेज बस ने सामने से आ रहे बाइक सवारों को रौंदा। घटना होते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जतुवा टप्पा पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है।

जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के निराशापुर मजरे गौरी सतांव निवासी विपिन उर्फ छोटू 22 वर्ष पुत्र सजन पासी, अपनी मौसी के लड़के नवगंवा निवासी सुभाष पासवान के साथ गुरुवार की दोपहर लगभग ढाई बजे बाइक पर सवार होकर गुरुबख्शगंज जा रहे थे। दोनों लोग जैसे ही ओनई गांव के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रही रोडवेज बस संख्या यूपी 34 टी 3884 ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक के परखच्चे उड़ गए। जबकि विपिन व सुभाष गंभीर रूप से घायल हो गए थे, थोड़ी ही देर में उनकी दुखद मौत हो गई। घटना की जानकारी परिजनों को मिलते ही उनके परिवार में हड़कंप मच गया। परिजन अपने नौजवान बेटों को खोने की जानकारी मिलते ही रो-रोकर बेहाल होने लगे। आसपास के लोग बमुश्किल उन्हें संभालने की कोशिश करते नजर आए।

Narendra Singh

Narendra Singh

Next Story