×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Raebareli News: अंतिम संस्कार में शामिल होने गए युवक की सड़क हादसे में मौत, चार किमी तक घसटती रही बाइक

Raebareli News: मृतक फूलचंद अंतिम संस्कार में शामिल होने गेगासों गंगा घाट गया था। वहां से लौटते समय घर से कुछ दूर पहले जनता बाजार के पास हाईवे से मुड़ते समय हादसा हो गया।

Narendra Singh
Published on: 15 Jan 2024 9:55 PM IST (Updated on: 15 Jan 2024 10:11 PM IST)
Raebareli Road Accident
X

सांकेतिक तस्वीर (सोशल मीडिया)

Raebareli News: रायबरेली में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी इसके बाद बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रक चालक भागने में सफल रहा लेकिन ट्रक को पकड़ लिया गया है।

मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ फतेहपुर हाईवे का है। यहां जनता बाजार के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार 40 वर्षीय फूलचंद नाम के शख्स को जोरदार टक्कर मार दी। यही नहीं जब ट्रक के नीचे बाइक सवार फूलचंद फस गया तो ट्रक चालक ट्रक लेकर भाग निकला, जिससे बाइक सवार फूलचंद की दर्दनाक मौत हो गई और उसकी बाइक ट्रक में फंसी रही। सूचना के बाद हाईवे पर खड़ी डायल 112 की पुलिस टीम ने भाग रहे ट्रक का पीछा किया। करीब 4 किलोमीटर दूर ट्रक में फंसी बाइक घिस गई। वहीं डायल 112 की 1756 पुलिस टीम ने काफी दूर तक पीछा करने के बाद ट्रक को कब्जे में ले लिया लेकिन चालक फरार होने में कामयाब रहा।

बताया जा रहा है कि मृतक फूलचंद अंतिम संस्कार में शामिल होने गेगासों गंगा घाट गया था। वहां से लौटते समय घर से कुछ दूर पहले जनता बाजार के पास हाईवे से मुड़ते समय हादसा हो गया। प्रत्यक्षदर्शी संतोष जायसवाल ने बताया कि हमारे गांव में एक मिट्टी हो गई थी और फूलचंद हमारे गांव मिट्टी देने आया था और इस समय ट्रक ने उसे सामने से टक्कर मार दी और उसके बाद फूलचंद की मौके पर मौत हो गई।

घटना-2: जानलेवा हमलाकर लूट ले गए सर्राफा व्यापारी का बैग

बाइक सवार दो बदमाश सर्राफा व्यवसायी से सोने चांदी के जेवरात से भरा बैग लूटकर फरार हो गया। पुलिस तहरीर के आधार पर बदमाशों की धर-पकड़ में जुट गई है। नसीराबाद थाना क्षेत्र के धरई चौराहा निवासी शंकर लाल पुत्र विश्वनाथ सोनी ने बताया कि वह अपने घर से नारायपुर ऑर्डर पर गहना देने जा रहे थे। जैसे ही वह बिरनांवा गांव के पास नहर की पटरी पर पहुंचा तो दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उसे ओवर टेक करके रोक लिया और लोहे की राड से उसके सिर पर जानलेवा हमला कर दिया। इसके बाद मैं अपनी गाड़ी से नीचे गिर गया और बाइक सवार दोनों बदमाश मेरा जेवर से भरा बैग लूटकर फरार हो गए जाते-जाते बदमाशों ने पीड़ित का मोबाइल भी छीनकर अपने साथ ले गए।



\
Snigdha Singh

Snigdha Singh

Leader – Content Generation Team

Hi! I am Snigdha Singh from Kanpur. I Started career with Jagran Prakashan and then joined Hindustan and Rajasthan Patrika Group. During my career in journalism, worked in Kanpur, Lucknow, Noida and Delhi.

Next Story