×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Raebareli Accident: बीच रोड में खड़े ट्रक से टकराया बाइक सवार, दर्दनाक मौत, अक्रोशित ग्रामीणों ने किया हंगामा

Raebareli Accident: सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे ग्रामीणों को समझाकर मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई करते पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Narendra Singh
Published on: 18 Jan 2024 9:38 AM IST
Raebareli Accident
X

Raebareli Accident (Newstrack)

Raebareli Accident: रायबरेली जनपद में सलोन परसादेपुर रोड मार्ग स्थित सिनेमा हॉल के समीप बाइक सवार बीच रोड में खड़े ट्रक से टकरा गया। इससे बाइक सवार की मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने ट्रक पर पथराव शुरु कर दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस को ग्राणीणों को समझाने में घंटो का समय लग गया है। ग्रामीणों को समझाने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक युवक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है।थ

जानकारी के मुातबिक सलोन कस्बे के पैगंबरपुर पूर्वी निवासी आर्यन उर्फ शुभम रस्तोगी (24) पुत्र अभय रस्तोगी की बालाजी स्पोर्ट्स के नाम से कस्बे में दुकान है। बुधवार की शाम युवक अपने दोस्तों से मिलने ओवर ब्रिज के समीप गया हुआ था। दोस्तों से मिलने के बाद देर रात युवक बाइक लेकर घर की ओर लौट रहा था, कस्बे के कौशल पैलेस सिनेमा हॉल के समीप ओवरलोड ट्रक को चालक ने सड़क के बीचो-बीच खड़ा कर दिया था। सलोन से परसादेपुर की तरफ जा रही एक कार की हेडलाइट की रोशनी सीधे युवक की आंख में पड़ गई, जिससे युवक खड़े ट्रक से टकरा गया और बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने जमकर हंगामा कर दिया, इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने ट्रक पर पथराव करना शुरू कर दिया इससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। सूचना पर सलोन कोतवाल श्याम कुमार पाल मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने लगे, लेकिन ग्रामीणों का आक्रोश सातवें आसमान पर था । वहीं, किसी तरह ग्रामीणों को समझाकर पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई करते पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डॉक्टर आशीष नायक ने बताया की शुभम रस्तोगी मृत अवस्था में लाय गए, इनको पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।



\
Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story