×

Raebareli News: महाकुम्भ से लौट रहे यात्री हुए रोडवेज की खटारा बस का शिकार, बदसलूकी का वीडियो वायरल

Raebareli News रोडवेज़ की बस स्टार्ट न होने पर पहले श्रद्धालुओं को धक्का मारना पड़ा और बाद में गाडी न चालू होने पर अन्य बस में ट्रांसफर के दौरान उनसे अभद्रता भी की गई। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

Narendra Singh
Published on: 11 Feb 2025 10:05 AM IST
Raebareli News: (Photo Social Media)
X

Raebareli News: (Photo Social Media)

Raebareli News: रायबरेली में देर रात कुम्भ से लौट रहे श्रद्धालुओं को रोडवेज़ की लापरवाही का शिकार होना पड़ा है। यहाँ रोडवेज़ की बस स्टार्ट न होने पर पहले श्रद्धालुओं को धक्का मारना पड़ा और बाद में गाडी न चालू होने पर अन्य बस में ट्रांसफर के दौरान उनसे अभद्रता भी की गई। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

मामला लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर ऊंचाहार थाना इलाके के तहत बटी रेस्टोरेंट के पास का है। यहाँ प्रयागराज से श्रद्धालुओं को लेकर लखनऊ जा रही बस बटी रेस्टोरेंट पर अल्पहार के लिये रुकी थी। लगभग आधे घंटे बाद ड्राइवर चलने के लिये इंजिन स्टार्ट करने लगा तो वो चालू नहीं हुआ। काफी कोशिश के बाद यात्रियों ने धक्का भी लगाया लेकिन बस स्टार्ट नहीं हुई। अंत में हैदरगढ़ डिपो की इस बस से सवारियों को वहां से गुज़र रही सीतापुर डिपो की बस में ट्रांसफर किया गया तो उनके साथ अभद्रता की गई। दरअसल सीतापुर डिपो की बस ने सवारियों को लेने से इंकार किया तो पैसेंजर कारण पूछने लगे जिस पर उनसे अभद्रता की गई। इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया।

लालगंज में संदिग्ध परिस्थितियों में ससुराल गए युवक ने आग लगाकर की आत्महत्या की कोशिश

आग बुझाने के दौरान एक किशोरी भी आई आग की चपेट में आग में झुलसा युवक अनिल पुत्र रामविलास निवासी बेनी माधवगंज थाना सरेनी अपनी ससुराल लालगंज के दतौली गांव गया हुआ थातभी अज्ञात कारणों से युवक ने आग लगा ली जिसको बुझाने में एक किशोरी भी घायल हो गई। दोनों को गंभीर हालत में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां दोनों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रायबरेली रेफर कर दिया गया है।लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत दतौली गांव की घटना है।




Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story