×

Raebareli News: जब चलती बस में कंडक्टर ने कर दी ऐसी हरकत..., ड्राइवर की हुई हालत खराब

Raebareli News: बस रुकने के दौरान ऑटो को साइड से टक्कर लग गई इसके बाद विवाद की स्थिति बन गई। बस कंडक्टर ने ऑटो ड्राइवर को बस के अंदर खींचते हुए जमकर थप्पड़ों की बौछार की।

Narendra Singh
Published on: 26 Dec 2024 12:12 PM IST (Updated on: 26 Dec 2024 12:13 PM IST)
Raebareli News: जब चलती बस में कंडक्टर ने कर दी ऐसी हरकत..., ड्राइवर की हुई हालत खराब
X

बस कंडक्टर व आटो ड्राइवर की झड़प (फोटो वायरल वीडियो से)

Raebareli News: ऑटो ड्राइवर व बस कंडक्टर के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें साफ तौर पर कंडक्टर द्वारा ड्राइवर को बस चलाने को कहा गया, जिसके बाद कंडक्टर के द्वारा ऑटो ड्राइवर को बस के अंदर से खींचते हुए मारपीट की गई।

मामला रायबरेली जिले के मिल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत सारस होटल चौराहे का है। जहां पर सड़क के किनारे खड़े ऑटो में रोडवेज बस की हल्की टक्कर हो गई। जिस दौरान ऑटो चालक और बस कंडक्टर के बीच गाली गलौज हुआ मारपीट शुरू हो गई। वहां मौजूद लोगों ने घटना को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

रायबरेली से सुल्तानपुर जा रही थी रोडवेज बस

जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि रोडवेज बस रायबरेली से सुल्तानपुर जा रही थी। इस दौरान सारस होटल चौराहे पर सवारियों को बैठाने के लिए बस रोकी गई थी। बस रुकने के दौरान ऑटो को साइड से टक्कर लग गई इसके बाद विवाद की स्थिति बन गई। विवाद के दौरान बस कंडक्टर ने ऑटो ड्राइवर को बस के अंदर खींचते हुए जमकर थप्पड़ों की बौछार की।

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर थाना अध्यक्ष मिल एरिया ने बताया है कि घटना की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आई है। इस मामले पर तहरीर प्राप्त होने के बाद विधिक कार्यवाही सुनिश्चित कर दी जाएगी।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story