Raebareli Robbery case | Raebareli loot ki khabar in hindi | Newstrack UP News | न्यूज़ ट्रैक | Get Latest UP News | | Raebareli News: हिम्मत और बहादुरी देख, लुटेरे खौफ में आकर भाग खड़े हुए, हमला हुआ तो दुकानदार ने जवाबी पैंतरा दिखाया | News Track in Hindi
×

Raebareli News: हिम्मत और बहादुरी देख, लुटेरे खौफ में आकर भाग खड़े हुए, हमला हुआ तो दुकानदार ने जवाबी पैंतरा दिखाया

Raebareli News: डायल 112 में तैनात पुलिसकर्मी ने बताया की सूचना मिलने पर हम लोग मौके पर हमलोग पहुंचे तो वहां पर कोई नहीं दिखाई दिया एप्लीकेशन लेकर चौकी पर जा रहे हैं।

Narendra Singh
Published on: 14 Nov 2024 5:56 AM
X

Raebareli News  (photo: social media )

Raebareli News: रायबरेली में लुटेरे बेखौफ होकर सड़कों पर घूम रहे हैं। पुलिस का जरा भी खौफ नजर नहीं आ रहा है। वह तो सतर्क दुकानदार की बहादुरी और हिम्मत काम आ गई और वह लुटने से बच गया। वरना एक और लूट पुलिस के खाते में दर्ज हो गई होती। हालांकि सूचना मिलने पर पहुंची 112 का कहना है कि मौके पर कोई नहीं मिला।

मामला गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र के कानपुर रायबरेली हाईवे पर बदई का पूरवा गांव के पास का है। जहां अटौरा से अपनी कपड़े की दुकान को बंद कर दुकानदार सुरेश अपने घर जा रहा था, तभी रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने उसको रोक कर उसके साथ लूटपाट करने की कोशिश की जिसका विरोध किया तो उसके सर पर वार कर दिया। इतने में दुकानदार ने भी सड़क के किनारे पड़े ईट को उठाकर बदमाशों पर मारना शुरू कर दिया। इससे घबड़ाकर बदमाश मौके से फरार हो गए। लुटेरे दुकानदार के साथ लूट तो नहीं कर पाए लेकिन उसे घायल कर फरार हो गए।

डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची

दुकानदार ने तत्काल डायल 112 की टीम को फोन किया। डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल की और पीड़ित घायल दुकानदार को कार्यवाही के लिए थाने भेजा। डायल 112 में तैनात पुलिसकर्मी ने बताया की सूचना मिलने पर हम लोग मौके पर हमलोग पहुंचे तो वहां पर कोई नहीं दिखाई दिया एप्लीकेशन लेकर चौकी पर जा रहे हैं।

वहीं सुरेश ने बताया कि ग्राम पुरे दुर्जन के रहने वाले हैं और हम घर जा रहे थे तभी छह, सात लोग आकर हमको घेर लिये। जैसे ही मेरी गाड़ी स्लो हुई तो मुझे घेर कर मारना शुरू कर दिया और हाथ पैंट में हाथ डाल रहे थे, तब तक मैंने एक ईंटा उठा लिया तो भाग खड़े हुए। हमने 112 को फोन करके सूचना दी है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story