Raebareli News: चोरों के हौसले बुलंद, एक ही रात में तीन घरों में चोरी, नकदी-जेवर ले गए बदमाश

Raebareli News: बेखौफ चोरों ने पुलिस की रात्रि गश्त की पोल खोलते हुए एक ही गांव में तीन अलग-अलग घरों में सोने चांदी के जेवरात व नगदी समेत लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया।

Narendra Singh
Published on: 11 Aug 2024 4:02 AM GMT
Raebareli News
X
चोरी के बाद बिखरा पड़ा सामान (Pic: Newstrack)

Raebareli News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही अधिकारियों के साथ बैठक करके उनको नसीहत देते हों, लेकिन रायबरेली के पुलिस अधीक्षक को इसकी कोई परवाह नहीं है। जिले में हो रही चोरियों को लेकर गंभीर नहीं है। पहले चोरियां ठंडियों में होती थी, लेकिन अब गर्मियों में भी खूब चोरियां हो रही हैं। लोगों का आरोप है कि जिले की कानून व्यवस्था भी पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। वहीं, जिले के जो जनप्रतिनिधि हैं उनको भी जनता की परवाह नहीं है।

वहीं, एक बार फिर रायबरेली में बेखौफ चोरों ने पुलिस की रात्रि गश्त की पोल खोलते हुए एक ही गांव में तीन अलग-अलग घरों में सोने चांदी के जेवरात व नगदी समेत लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया। पहला मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के पूरे बनियान पचखरा का पुरवा गांव का है, जहां बेखौफ चोरों ने राजू पासी पुत्र भजन लाल के घर पीछे से सेंध लगाकर घर के अंदर गए और अलमारी व बक्से का ताला तोड कर उसमें रखा हार, मंगलसूत्र, हाफपेटी कीमत लगभग 150000 व 40 हजार रुपए की नगदी पार कर दिया।


इसी गांव में दूसरी घटना शिव मोहन सिंह बघेल के घर में हुई है। नीम के पेड़ के सहारे छत से घर के अंदर उतरकर कमरे में रखा बक्सा उठा ले गए। घर से लगभग 100 मीटर दूर ले जाकर बक्से को फेंक दिया और उसमें रखे लगभग 60,000 के ज़ेवरात व 18000 नकदी चुरा ले गए। वहीं, तीसरी घटना में भी चोरों ने सेंध लगाकर प्रतिमा पुत्री कांता प्रसाद घर के पीछे से अंदर गए और बक्से में रखी 20000 नगदी व घर में रखा सामान पार कर दिया। एक ही गांव में हुई तीन चोरियों से दहशत का माहौल बना हुआ है।

शिवमोहन सिंह ने बताया की बेटी का ऑपरेशन डिवाइन हॉस्पिटल में करवाना था। इसके लिए 18000 हजार रुपय रखे थे और सोने चांदी के जेवरात थे, सब चोर उठा ले गए हैं। लगभग एक लाख से ज्यादा का सामान ले गए हैं। वहीं, इस मामले में जब एसपी अभिषेक अग्रवाल को फोन किया गया तो उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story