×

Raebareli News: एशिया कप ताइक्वांडो चैंपियनशिप में सबा बुतूल ने जीता सिल्वर मेडल

Raebareli News: सब्जी मंडी की रहने वाली सबा बताया हैं की रायबरेली जिला प्रोबेशन अधिकारी जय पाल वर्मा के अथक प्रयासों की वजह से उन्हे यह सफलता मिली है। उन्ही की वज़ह से गोवा जाना हो पाया है। मेडल जीतने के बाद सबा बुतूल ने सहयोग करने वाले सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Narendra Singh
Published on: 28 Jun 2024 10:29 AM IST
Raebareli News
X

सबा बुतूल ने जीता सिल्वर मेडल (Pic: Newstrack)

Raebareli News: रायबरेली-जिले में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी है। जो रायबरेली से लेकर इंटरनेशनल तक अपना परचम लहरा चुके हैं। सबकी अपनी-अपनी अलग सफलता की कहानी है। लेकिन यहीं की एक गरीब परिवार की रहने वाली बेटी ने अपने दमखम पर जनपद के साथ-साथ विदेश में भी अपना नाम रोशन किया है। खिलाड़ी की मां सिलाई कढ़ाई का काम करती हैं, माँ ही एकमात्र सहारा है। साथ देने के लिए आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार को चलाते-चलाते मां ने अपनी बेटी को वह हर मुकाम दिलाने की कोशिश की है।

गौरतलब है शहर कोतवाली क्षेत्र के सब्जी मंडी की रहने वाली सबा बुतूल आब्दी ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है। सबा ने एशिया कप ओपन अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप 21 जून से 23 जून गोवा इंडिया में परचम लहराने के बाद सिल्वर मेडल हासिल किया है। सबा ने एशिया कप में मेडल जीत कर रायबरेली का नाम रोशन कर दिखाया है। इससे पहले भी थाईलैंड में चैंपियनशिप में भी सिल्वर मेडल जीता था।

सब्जी मंडी की रहने वाली सबा बताया हैं की रायबरेली जिला प्रोबेशन अधिकारी जय पाल वर्मा के अथक प्रयासों की वजह से उन्हे यह सफलता मिली है। उन्ही की वज़ह से गोवा जाना हो पाया है। मेडल जीतने के बाद सबा बुतूल ने सहयोग करने वाले सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया है। वहीं सबा बुतूल आब्दी ने जिलाधिकारी हर्षिता माथुर से मिलने के बाद वह सिटी मजिस्ट्रेट बाबूराम से मुलाकात की और और उनसे कहा कि सर हमको आर्थिक मदद चाहिए, जिससे हम और आगे की तैयारी करें और अच्छा खेलकर जिले का नाम रोशन करें। इस बात को सुनते ही सिटी मजिस्ट्रेट ने आश्वासन दिया और आर्थिक सहयोग के लिए भी कहा, लेकिन बात की जाए रायबरेली जिले की तो सांसद से लेकर मंत्री विधायक तक इस जिले का नाम रोशन करने वाली बेटी को आगे बढ़ाने में किसी ने सहयोग नहीं किया है।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story