TRENDING TAGS :
Raebareli News: मौरंग लदी ट्रक ने साइकिल सवार और उसकी नातिन को रौंदा, दोनों की मौके पर ही मौत
Raebareli News: नातिन को स्कूल से लेकर लौट रहे बाइक पर सवार व्यक्ति की नातिन सहित ट्रक की टक्कर लगने से मौत हो गई। इस सड़क हादसे में ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Raebareli News (Photo Social Media)
Raebareli News: मंगलवार को आज लगातार हादसों का दौर जारी रहा, जहां सुबह लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर महाकुंभ स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं की कार की ट्रैक्टर से टक्कर हो जाने से कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। वही नातिन को स्कूल से लेकर लौट रहे बाइक पर सवार व्यक्ति की नातिन सहित ट्रक की टक्कर लगने से मौत हो गई। इस सड़क हादसे में ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
मामला आज मंगलवार दोपहर का है। सलोन कोतवाली में बने सलोन बाईपास पर विद्यालय से अपनी नातिन को घर लेकर लौट रहे अधेड़ को गलत दिशा की तरफ जा रही ओवरलोड मौरंग से लदी ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे घटनास्थल पर दोनों की मृत्यु हो गई। नगर पंचायत सलोन के वार्ड नंबर एक पूरे बाबू के अंतर्गत रम्भा के पुरवा निवासी राज करन यादव 52 वर्ष पुत्र रूप लाल यादव नगर के एक प्राइवेट स्कूल से अपनी नातिन अदिबिका उम्र 5 वर्ष को लेकर अपने घर वापस जा रहा था। रास्ते में बंगाली ढाबा के समीप बाईपास पर ओवरलोड ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। दोनों की घटना स्थल पर मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को पंचनामा कर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस मामले में सलोन कोतवाली इंचार्ज जेपी सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौरंग से भरे ट्रक को कब्जे में ले लिया है। चालक फरार हो गया। जिसे पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। आगे की कार्रवाई जारी है।