×

Raebareli News: बड़ी कार्रवाई! फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह पर सलोन पुलिस का शिकंजा

Raebareli News: गैंगस्टर मामले में बड़ी संख्या में अभियुक्तों पर कार्रवाई की गई है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह ने दी।

Narendra Singh
Published on: 2 Jan 2025 7:33 AM IST (Updated on: 2 Jan 2025 9:47 AM IST)
Raebareli News: बड़ी कार्रवाई! फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह पर सलोन पुलिस का शिकंजा
X

फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह पर सलोन पुलिस का शिकंजा  (photo: social media )

Raebareli News: फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह पर बड़ी कार्रवाई हुई है। यह कार्रवाई गिरोह के 16 सदस्यों के खिलाफ गैंगेस्टर अधिनियम के तहत की गई है, जिसमें अभियुक्तों द्वारा अर्जित की गयी अवैध सम्पत्ति की जब्तीकरण की भी कार्यवाही की जायेगी। यह कार्रवाई फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में जनपद में चल रही जांच पूरी होने के बाद की गई है। गैंगस्टर मामले में बड़ी संख्या में अभियुक्तों पर कार्रवाई की गई है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह ने दी।

एसपी डॉ, यशवीर सिंह ने बताया कि यह मामला देश की सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ा हुआ था इसी के कारण जांच पूरी होने पर इन नामजद अभियुक्तों के ऊपर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

सलोन पुलिस टीम द्वारा फर्जी जन्म प्रमाण जारी करने वाले अंतर जनपदीय गिरोह जिसका नेटवर्क विभिन्न राज्यों में फैला हुआ है, के विरुद्ध गैंगेस्टर अधिनियम की कार्यवाही की गयी है। जिनके नाम इस प्रकार हैः

-रविकेश लाल देव पुत्र दिलीप लाल देव निवासी ग्राम बिउनी, पोस्ट कुसौथर, थाना बहादूरपुर, जिला दरभंगा, राज्य बिहार (गैंग लीडर)

-विजय यादव पुत्र बलराम यादव निवासी ग्राम पुरे अयोध्या मजरे कोटरा बहादुर गंज थाना उचांहार रायबरेली वर्तमान पता विकास खण्ड सलोन रायबरेली (सदस्य)

- मोहम्मद जीशान खान पुत्र रियाज खान निवासी निकट ब्लाक सलोन पंजाब नेशनल बैंक के बगल, थाना सलोन जनपद रायबरेली (सदस्य)

- रियाज खान पुत्र वकील अहमद निवासीगण ब्लाक के सामने सलोन पंजाब नेशनल बैंक के बगल थाना सलोन जनपद रायबरेली (सदस्य)

-गोविन्द केशरी उर्फ राजा केशरी पुत्र स्व० लक्ष्मी नरायन केशरी निवासी 125 वार्ड नं0 7 रावर्टसगंज रोड जनपद सोनभद्र (सदस्य) रायन केशरी निवासी 125

- शाहनवाज पुत्र रफीक अहमद निवासी ग्राम डिलरा रायपुर थाना मुन्डा पान्डेय जनपद मुरादाबाद (सदस्य)

-वैभव उपाध्याय पुत्र दिनेश कुमार उपाध्याय नि० म०नं0 07 सदर बाजार कोतवाली जनपद प्रतापगढ (सदस्य)

-आकाश कसौधन पुत्र गुलाब कसौधन निवासी सिरायासाठा थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर (सदस्य)

- संजीव कुमार सिंह पुत्र लल्लन सिंह निवासी अहिलौली डान थाना तरिया सुजान जनपद कुशीनगर (सदस्य)

-आरिफ अली पुत्र सादिक अली निवासी ग्राम खरकपुर जगतपुर थाना मुन्डा पान्डेय जनपद मुरादाबाद (सदस्य),11. शहनवाज पुत्र जैनुदीन निवासी बहेरी थाना कोतवाली जनपद बलिया (सदस्य),

-धीरज कुमार पुत्र शिवकुमार निवासी धामापुर अब्दालपुर पोस्ट सोरांव थाना सोरांव जनपद प्रयागराज (सदस्य),

-राजन उर्फ देवमणि पुत्र राममूरत निवासी ग्राम अटंगी करमा जगदीशपुर थाना बेवना जनपद अम्बेडकर नगर (सदस्य),

-नीरज पुत्र इन्द्रपाल सिंह निवासी डबोरा थाना तिलहर जनपद शाहजहांपुर (सदस्य),

- अरमान पुत्र मो० उमर निवासी ग्राम कोथवा बेग कटघरा थाना रानीपुर जनपद बहराईच (सदस्य),

- सतीश कुमार सोनी पुत्र स्व० श्री राम प्यारे सोनी निवासी ग्राम खुशहाल नगर थाना धुधली जनपद महराजगंज


उपरोक्त अभियुक्तगण द्वारा अर्जित की गयी अवैध सम्पत्ति की जब्तीकरण की भी कार्यवाही की जायेगी। गिरोह के सभी सदस्य पकड़े जा चुके हैं और जेल में बंद हैं।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story