×

Raebareli News: समाजवादी कार्यकर्ताओं का अमित शाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Raebareli News: शशिकांत शर्मा नेता समाजवादी पार्टी ने बताया कि संसद में जिस तरह तानाशाह सरकार है, जो बाबा साहब का अपमान किया है, साथ जिलाधिकारी को ज्ञापन देने आए ।

Narendra Singh
Published on: 21 Dec 2024 2:50 PM IST
Raebareli News: समाजवादी कार्यकर्ताओं का अमित शाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
X

समाजवादी कार्यकर्ताओं का अमित शाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन  (फोटो: सोशल मीडिया )

Raebareli News: रायबरेली भारत की संसद में गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा देश के संविधान निर्माता, सामाजिक न्याय के पुरोधा,भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के प्रति अमर्यादित व अपमानजनक बयान देने से नाराज सैकड़ो की संख्या में समाजवादी कार्यकर्ताओं ने सुपरमार्केट कार्यालय से लेकर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए बाबा साहब अंबेडकर की फोटो गले में डालकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना विरोध प्रदर्शन किया भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने बताया कि गृहमंत्री के द्वारा संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर पर की गई अमर्यादित टिप्पणी से देश के आमजनमानस में गहरा आघात एवं बहुत आक्रोश है।इससे बीजेपी की संविधान एवं लोकतंत्र विरोधी मानसिकता प्रकट होती है, तत्काल गृह मंत्री अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा।

जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन

इं.वीरेन्द्र यादव जिला अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी रायबरेली राहुल लोधी, विधायक हरचंदपुर ने बताया कि भाजपा कभी भी संविधान को न मानने वाली पार्टी है और न आरक्षण को मानने वाली रही है। हमारे नेता सतीश महाना ने हमारे अतुल प्रधान को बाहर भगाने का काम किया है। आप लोग देखते हो की किस तरह सरकार काम कर रही है आज इसी लिए हम लोग ज्ञापन देने आए है।

शशिकांत शर्मा नेता समाजवादी पार्टी ने बताया कि आप लोग जानते हैं कि संसद में जिस तरह तानाशाह सरकार है, जो बाबा साहब का अपमान किया है, संसद में आज माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवाहन पर हम सभी विधायक और जिला अध्यक्ष के साथ जिलाधिकारी को ज्ञापन देने आए हैं , ऐसे तानाशाह गृह मंत्री अमित शाह को जल्द बरखास्त करें।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story