×

Raebareli News: स्कूल वैन और डम्पर के बीच भारी टक्कर, वैन ड्राइवर समेत मासूम बच्चे की मौत, कई घायल

Raebareli News: हादसे में एक चार वर्षीय बच्चे अंश व ड्राइवर प्रभुदयाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो अन्य मासूम बच्चे गंभीर तौर पर ज़ख़्मी हुए हैं।

Narendra Singh
Published on: 20 Dec 2024 10:52 AM IST
Raebareli News: स्कूल वैन और डम्पर के बीच भारी टक्कर, वैन ड्राइवर समेत मासूम बच्चे की मौत, कई घायल
X

स्कूल वैन और डम्पर के बीच भारी टक्कर   (फोटो: सोशल मीडिया )

Raebareli News: रायबरेली में स्कूली वैन और डम्पर के बीच आमने सामने टक्कर हुई है। टक्कर में वैन के चालक समेत एक चार वर्षीय मासूम छात्र की दर्दनाक मौत हुई है। वहीं वैन पर सवार दो अन्य बच्चे गंभीर तौर पर ज़ख़्मी हुए हैं। घायल बच्चों को एम्स मुंशीगंज में भर्ती कराया गया है। वैन की डंपर से इतनी जोर टक्कर हुई कि वैन पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

मामला भदोखर थाना इलाके में जमालपुर भाव के पास लखनऊ प्रयागराज मार्ग N H 30 का है। यहां प्रियदर्शिनी पब्लिक स्कूल के बच्चों को बेलाभेला से लेकर मारुती ओमनी वैन स्कूल जा रही थी। वैन पर कुल तीन बच्चे सवार थे। उसी दौरान लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर जमालपुर भाव के पास सामने से आ रहे डम्पर ने सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि वैन के आगे का हिस्सा पूरी तरह पिचक गया। हादसे में एक चार वर्षीय बच्चे अंश व ड्राइवर प्रभुदयाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो अन्य मासूम बच्चे गंभीर तौर पर ज़ख़्मी हुए हैं, जिन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है। सूचना पाकर मौके पर सीओ सदर अमित सिंह व एसओ भदोखर पुलिस टीम के साथ पहुँच गए है।

दो घायल बच्चों की इलाज एम्स में

सीओ सिटी अमित सिंह ने बताया कि भदोखर थाना क्षेत्र के लखनऊ प्रयागराज रोड पर आज सुबह एक स्कूल बैन और एक टैंकर में टक्कर हो गई। स्कूल बैन प्रदर्शनी पब्लिक स्कूल भदोखर की थीं, जिसमें चालक की और चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है, शेष दो बच्चे की इलाज एम्स में चल रहा है ।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story