×

Raebareli News: सीवर लाइन को लेकर लोगों में आक्रोश, धूल के कारण बच्चे बन रहे सांस के मरीज

Raebareli News: जेल रोड पर स्थित दयावती मोदी पब्लिक स्कूल के सामने की सड़क की हालत बेहद खराब है। इस क्षेत्र में बजबजाती नालियां और टूटी सड़कें आम दृश्य बन गई हैं।

Narendra Singh
Published on: 3 April 2025 10:07 AM IST
Raebareli News: सीवर लाइन को लेकर लोगों में आक्रोश, धूल के कारण बच्चे बन रहे सांस के मरीज
X

सीवर लाइन को लेकर लोगों में आक्रोश   (photo: social media )

Raebareli News: रायबरेली में अमृत योजना के तहत बिछाई गई सीवर लाइन ने स्थानीय निवासियों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। आचार्य द्विवेदी नगर मोहल्ले में स्थिति विशेष रूप से चिंताजनक है। यहां टूटी सड़कों से उड़ने वाली धूल के कड़ से स्थानीय लोगों के लिए बड़ी समस्या बन गई है।

जेल रोड पर स्थित दयावती मोदी पब्लिक स्कूल के सामने की सड़क की हालत बेहद खराब है। इस क्षेत्र में बजबजाती नालियां और टूटी सड़कें आम दृश्य बन गई हैं। स्कूल जाने वाले बच्चे लगातार उड़ती धूल के कारण, सांस के मरीज बनते नजर आ रहे हैं। इन लोगों ने कई बार समस्या उठाया मगर किसी ने इस पर विचार करना मुनासिब नहीं समझा।

नगर पालिका अध्यक्ष की ओर से कोई ठोस कदम नहीं

स्थानीय प्रशासन की लापरवाही का आलम यह है कि नगर पालिका अध्यक्ष की ओर से इस समस्या के समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इससे रायबरेली शहर के विकास पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि बुनियादी सुविधाओं की कमी से उनका दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है।

जिलाधिकारी द्वारा प्रस्ताव भेजा गया

वही इस मामले पर ईओ स्वर्ण सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस सड़क के लिए जिलाधिकारी द्वारा प्रस्ताव भेजा गया है। जल्द ही इस रोड का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा और जो धूल उड़ रही इसके लिए नगर पालिका द्वारा टैंकरों से पानी का छिड़काव कराया जा रहा है। जिस से रोड की धूल न पड़े।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story