×

Raebareli News: रायबरेली की शोभा पहुंची KBC में, जनपद के लोगों ने मिठाई बांट जताई खुशी

Raebareli News: शोभा ने रायबरेली का नाम केबीसी में रोशन कर दिया। मशहूर फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन भी शोभा से सवाल पूछने के दौरान खुश नजर आए।

Narendra Singh
Published on: 20 Nov 2024 8:59 AM IST
Raebareli News: रायबरेली की शोभा पहुंची KBC में, जनपद  के लोगों ने मिठाई बांट जताई खुशी
X

रायबरेली की शोभा पहुंची KBC में   (फोटो: सोशल मीडिया )

Raebareli News: कौन बनेगा करोड़पति सीजन-16 में रायबरेली की शोभा मंगलवार को हॉट सीट पर बैठीं नजर आईं। स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के गृह जनपद रायबरेली में लोगों ने मिठाई बांट कर खुशी का इज़हार किया ।

मोहल्ले के लोगों का कहना है कि लड़कियों को इसी तरह आगे बढ़ना चाहिए। जिससे जिले का गौरव बढ़ता है। लालगंज की सविता सिंह कहती है कि कल जब हम यह शो देख रही थीं तब बड़ी खुशी हुई।

रायबरेली का नाम केबीसी में रोशन किया

इसी के साथ शोभा ने रायबरेली का नाम केबीसी में रोशन कर दिया। मशहूर फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन भी शोभा से सवाल पूछने के दौरान खुश नजर आए। शोभा के लिए कहा कि देवियों और सज्जनों शोभा जी मिसाल हैं कि पढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया। इस दौरान अमिताभ बच्चन ने उनसे उनके परिवार और नौकरी के बारे में भी जानकारी ली। शोभा वर्तमान में प्रयागराज पुलिस में सिविल कांस्टेबल हैं। शोभा के भाई माता प्रसाद ने बताया कि दीदी ने रायबरेली के लिए नया इतिहास बनाया है।

रायबरेली शहर के आचार्य द्विवेदी नगर में रहने वाले हरिश्चन्द्र पटवा की बेटी शोभा मंगलवार को टीवी स्क्रीन पर केबीसी की हॉट सीट पर बैठीं नजर आईं। यह देख उनके परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। शोभा ने तीन लाइफलाइन का उपयोग किया और 6.40 लाख रुपये जीतकर केबीसी से क्विट किया।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story