×

Raebareli News: विधानसभा में गलत रिपोर्ट भेजने पर एसपी अभिषेक कुमार अग्रवाल तलब, जानें पूरा मामला?

Raebareli News: सुरेश खन्ना ने पुलिस अधीक्षक से मिली दूसरी रिपोर्ट को सदन में पेश किया और रिपोर्ट में पुलिस अधीक्षक ने माना कि पंकज सिंह मनोज पांडे के लिखा पढ़ी में प्रतिनिधि नहीं है। उन्होंने अपनी पहली गलती जांच रिपोर्ट का खंडन करते हुए खेद भी प्रकट किया।

Narendra Singh
Published on: 10 Feb 2024 8:29 AM IST
Raebareli News
X

रायबरेली के एसपी अभिषेक कुमार अग्रवाल (Social Media) 

Raebareli News: रायबरेली जनपद में कुछ दिन पहले शहर कोतवाली के पीडब्ल्यूडी में टेंडर को लेकर मारपीट हुई थी और गाड़ी के शीशे भी तोड़े गए थे, जिसमें आनंद तिवारी बाल बाल बच गए थे। वहीं, इस मामले में जब पुलिस ने जांच की तो जांच में नीरज ठेकेदार का एक ऑडियो सामने निकल कर आया, जिसमें वह धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने आनन फानन में नीरज सिंह को नैनीताल से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। वहीं सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अन्य लोगो को पुलिस ने उठाना शुरु कर दिया है।

रायबरेली के एसपी अभिषेक कुमार अग्रवाल बहुत ही कड़क दिल के हैं, लेकिन उनके लिए यह घटना सिरदर्द बन गई है। वहीं, जब इस मामले की जांच की गई तो सपा के मुख्य सचेतक मनोज कुमार पांडे के प्रतिनिधि पंकज सिंह का भी नाम सामने आया। वहीं, मनोज कुमार पांडेय ने इस घटना को लेकर विधानसभा में प्रश्न उठा दिया। उन्होंने कहा कि हमारा रायबरेली में कोई प्रतिनिधि नहीं है, ना हमने किसी को अपना प्रतिनिधि नही बनाया है। रायबरेली पुलिस ने जो रिपोर्ट भेजी है वह बहुत ही गलत और फर्जी रिपोर्ट भेजी है। जिससे हमारी छवि को धूमिल किया जा रहा है।


संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने रायबरेली पुलिस की ओर से प्रस्तुत की गई रिपोर्ट की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने पीडब्ल्यूडी ठेकेदार आनंद तिवारी की गाड़ी तोड़फोड़ की गई थी और रंगदारी मांगी गई थी, जिसमें सपा के मुख्य सचेतक मनोज कुमार पांडे के प्रतिनिधि के रूप में पंकज सिंह सहित कई लोगों का नाम सामने आया है। वहीं, मनोज कुमार पांडे ने इस मामले को गलत सूचना देने पर पुलिस के खिलाफ विशेषाधिकार हनन के तहत कार्रवाई की मांग की है। सुरेश खन्ना ने पुलिस अधीक्षक से मिली दूसरी रिपोर्ट को सदन में पेश किया और रिपोर्ट में पुलिस अधीक्षक ने माना कि पंकज सिंह मनोज पांडे के लिखा पढ़ी में प्रतिनिधि नहीं है। उन्होंने अपनी पहली गलती जांच रिपोर्ट का खंडन करते हुए खेद भी प्रकट किया। सदन में गलत रिपोर्ट में पेश करने पर विशेष विपक्ष के साथ सत्ता पक्ष के विधायक ने भी गंभीरता से लिया। मनोज पांडे ने मामले का विशेषाधिकार हनन के तहत कार्रवाई की मांग की है। संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना से आग्रह किया है कि एक बार पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल को बुलाकर उनका भी पक्ष जाना जाए।

वहीं, विधानसभा में शुक्रवार को गौरीगंज से सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने रायबरेली के जोगवा मऊ गांव की घटना को उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने बिना किसी मामले के गांव के शारदा आशीष सिंह और अभिषेक सिंह को हिरासत में लिया है। उनके 80 वर्ष बुजुर्ग माता-पिता के साथ मारपीट की है।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story