×

Raebareli News: ऑक्सीजन सिलेंडर लीक होने पर मची भगदड़, रायबरेली जिला अस्पताल में बेड सहित भागे मरीज

Raebareli News: मामला राणा बेनी माधव सिंह जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड का है। यहाँ सामान्य रूप से गंभीर मरीज़ों का इलाज चल रहा था तभी अचानक वहां लगे ऑक्सीजन सिलेंडर से गैस निकलने की तेज़ आवाज़ गूँजने लगी।

Narendra Singh
Published on: 14 Feb 2025 1:53 PM IST
Raebareli News
X

 Raebareli News ( Pic- Social- Media)

Raebareli News: रायबरेली जिला अस्पताल में बड़ा हादसा टल गया है। यहाँ ऑक्सीजन सिलेंडर लीक होने पर मरीज़ों में भगदड़ जैसी स्थिती बन गई। तीमारदार अपने मरीज़ों को बेड समेत वार्ड से बाहर निकाल ले गये। हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लीक सिलेंडर को तुरंत बदलवा दिया जिसके बाद ही मरीज व तीमारदारों ने राहत की सांस ली। मामला राणा बेनी माधव सिंह जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड का है। यहाँ सामान्य रूप से गंभीर मरीजों का इलाज चल रहा था तभी अचानक वहां लगे ऑक्सीजन सिलेंडर से गैस निकलने की तेज़ आवाज़ गूँजने लगी।

जाने पूरा मामला

आपको बता दें कि साथ ही गैस की महक भी पूरे वार्ड में फैल गई। मरीज़ इस स्थिती को देख कर हड़बड़ा गये। तीमारदार किसी अनहोनी की आशंका के तहत अपने मरीज़ों को बेड समेत लेकर वार्ड के बाहर आ गये। तभी अस्पताल प्रशासन ने मरीज़ों की काउंसिलिंग करते हुए आनन फानन में लीक सिलेंडर बदल दिया। सिलेंडर बदले जाने के बाद मरीज व तीमारदारों ने राहत की सांस ली। वही कमलेश ने बताया कि अचानक तेज से आवाज हुआ और भगदड़ होने लगी देखा की लोग अपने मरीजों को ले कर भागने लगे तभी इमरजेंसी से डॉक्टर और फार्मासिस्ट सहित पूरा स्टाफ बाहर आ गया देखा तो ऑक्सीजन का सिलेंडर से लीकेज के कारण भगदड़ मची थी।डॉक्टर प्रदीप अग्रवाल... सीएमएस, जिला अस्पतालबताया की कोई एक सिलेंडर ऑक्सीजन का लीकेज हो गया था उसी के हड़बड़ाहट में लोग बाहर निकल आए थे कोई हताहत नहीं हुआ है बाकी सब ठीक है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story