×

Raebareli News: रेहड़ी पटरी दुकानदार आसानी से ले सकते हैं सहकारी समिति से लोन

Raebareli News Today: केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह लगातार सहकारी समितियों को सशक्त बनाने में लगे हैं। इसी कड़ी में रायबरेली में प्रदेश की पहली रेहड़ी पटरी सहकारी समिति बनाई गई है

Narendra Singh
Published on: 23 Jan 2025 12:59 PM IST
Raebareli News
X

Raebareli News ( Photo - Social Media) 

Raebareli News: आम जनमानस को सहकारिता का लाभ देने की पीएम नरेंद्र मोदी के सपने को रायबरेली के कॉपरेटिव बैंक अध्यक्ष विवेक सिंह साकार करने में जुटे हैं। केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह लगातार सहकारी समितियों को सशक्त बनाने में लगे हैं। इसी कड़ी में रायबरेली में प्रदेश की पहली रेहड़ी पटरी सहकारी समिति बनाई गई है जिसका पंजीकरण 13 जनवरी को हुआ। इस योजना के तहत गाँवो-कस्बे के छोटे दुकानदार एक समिति बना कर सहकारी बैंक से सस्ते दर पर लोन लेकर अपना व्यवसाय या व्यापार कर सकते हैं। योजना काआईडिया पीएम स्वनिधि योजना से लिया गया है।

आपको बता दें कि यह योजना नगर पालिका या नगर पंचायत बैंकों पर निर्भर है लेकिन सहकारी समिति स्वयं सहकारी बैंक से लोन लेकर व्यवसायी को दे सकती है। जिससे उन्हें किसी बैंक के पास जाने की जरूरत नहीं है। बता दें कि रेहड़ी पटरी सहकारी समिति के माध्यम से इन छोटे व्यापारियों को पहली किस्त के रूप में अधिकतम 20 हजार रुपये मिलेंगे। इन रुपयों के ब्याज सहित जमा होने पर व्यवसायी अगली क़िस्त 40 हजार के लिए पात्र हो जाएगा। योजना में अधिकतम 2 लाख तक ऋण 12%ब्याज दर पर दिया जा सकेगा।

क्या कहा रायबरेली कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष ने

आपको बता दें कि रायबरेली कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष विवेक सिंह ने बताया कि इस योजना की शुरुआत रायबरेली से हुई है और प्रदेश की पहली समिति का पंजीकरण भी रायबरेली में हुआ है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story