×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Raebareli News: तांत्रिक ससुर ने भूत भगाने के चक्कर मे बहु को लातों से पीटा, गम्भीर हालत में जिला अस्पताल में किया भर्ती

Raebareli News Today: मामला उँचाहार थाना इलाके के इटौरा गांव का है। यहाँ जगतपुर थाना इलाके के रहने वाले राधेश्याम ने अपनी बेटी सन्नो देवी का विवाह एक वर्ष पहले किया था।

Narendra Singh
Published on: 28 Jan 2024 9:45 PM IST
Raebareli News Today Tantrik Case
X

Raebareli News Today Tantrik Case

Raebareli News: भूत प्रेत के शक में तांत्रिक ससुर ने बहु को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया है। बहू को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बहू टीबी की बीमारी से पीड़ित थी। ऊंचाहार कोतवाल आदर्श सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर ससुरालियों के खिलाफ सास ससुर के ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और विधि कार्रवाई की जा रही है।

मामला उँचाहार थाना इलाके के इटौरा गांव का है। यहाँ जगतपुर थाना इलाके के रहने वाले राधेश्याम ने अपनी बेटी सन्नो देवी का विवाह एक वर्ष पहले किया था। आरोप है कि सन्नो देवी को टीबी की बीमारी थी जिसका इलाज न कराकर ससुरालीजन उस पर भूत प्रेत का आरोप लगाते थे।आज उसके ससुर ने भूत प्रेत उतारने के बहाने उसे जमकर पीटा,जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। सन्नो को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर सन्नो के भाई अनिल की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

शन्नो की बहन रमा ने बताया कि उसकी बहन टीबी की मरीज है और शन्नो के ससुर तांत्रिक का काम करते हैं । गांव के लोगों का झाड़फूंक करके इलाज करते हैं। इन्होंने शन्नो को बताया कि तुम्हारे पैर में गंदी नाली का भूत बैठा हुआ है। उसके बाद उन्होंने लातों से उसके पैर में और जगह-जगह मारा।

जिला अस्पताल में इलाज कर रहे हैं डॉक्टर विवेक द्विवेदी ने बताया की मारपीट का मामला है। प्राथमिक चिकित्सा दे दी गई है और मरीज की हालत ठीक है।



\
Admin 2

Admin 2

Next Story