×

Raebareli News: ‘मेरे घर राम आये हैं’ पर बच्चों को सिखाया डांस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Raebareli News:ऊंचाहार ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय भवानीदीनपुर मुरारमऊ में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात कौशलेश मिश्र संगीत और नृत्य के माध्यम से खेल खेल में शिक्षा देने को लेकर चर्चा में रहे हैं।

Narendra Singh
Published on: 31 Dec 2023 12:27 PM IST
X

रायबरेली में ‘मेरे घर राम आये हैं’ पर शिक्षक ने बच्चों को सिखाया डांस (न्यूजट्रैक)

Raebareli News: जिले में बच्चों को डांस के माध्यम से पढ़ाने वाले शिक्षक का एक और वीडियो वायरल हुआ है। यह वीडियो बहुत खास है। वायरल वीडियो में शिक्षक ‘मेरे घर राम आये हैं’ की धुन पर बच्चों को ऐसा मोहक डांस करा रहे हैं। जिसे देखने के बाद लोग मंत्रमुग्ध हो जा रहे हैं। ऊंचाहार ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय भवानीदीनपुर मुरारमऊ में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात कौशलेश मिश्र इससे पूर्व भी बच्चों को संगीत और नृत्य के माध्यम से खेल खेल में शिक्षा देने को लेकर चर्चा में रहे हैं।

ताज़ा वीडियो के बारे में कौशलेश बताते हैं कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा से पहले यह गीत देश भर में बच्चों बच्चों की ज़ुबान पर है। स्कूल में भी कुछ बच्चे इस गीत को गुनगुना रहे थे। उनके मन में इसे नृत्य के माध्यम से और मोहक बनाने का विचार आया। इसी को लेकर उन्होंने आगामी तीस दिसंबर को विंटर वेकेशन से पहले इसे परफार्म करने का मन बनाया। आगामी तीस दिसंबर को परफार्म करने से पूर्व उन्होंने इसकी रिहर्सल करानी शुरू की।

तीस दिसंबर को इसे पूरा परफार्म किया जाता उससे पूर्व ही ठंडक के चलते जिलाधिकारी के निर्देश पर छुट्टियां हो गयीं। रिहर्सल का यह वीडियो किसी ने बनाकर वायरल कर दिया। दो दिन में ही यह वीडियो जिले भर के मोबाइल में पहुँच गया। रिहर्सल के दौरान बने इस 38 सेकंड के वीडियो ने लोगों का मन मोह लिया है। कौशलेश मिश्र सहायक अध्यापक भगवान दीन पुर ने बताया कि गाने ‘मेरे घर राम आए हैं’ पर बच्चों को डांस सिखाया था। इस गाना को हमें 30 तारीख को परफार्म करना था। मगर स्कूलों में छुट्टी हो गई। इसलिए एक दो क्लिप पड़ी थी तो हमने डाल दिया है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story