TRENDING TAGS :
Raebareli News: कोहरे ने ली एक और जान! टहलने गए किशोर को हाइड्रा ने कुचला, मौत
Raebareli News: मामला बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ प्रयागराज NH 30 मार्ग पर स्थित ओवर ब्रिज का है। यहां सुबह सौरभ पुत्र संजय उम्र 19 वर्ष निवासी दुर्गापुर बन्नावा रोज की तरह अपने साथियों के साथ सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकला था।
Raebareli road accident (photo: social media )
Raebareli News: रायबरेली कड़ाके की पड़ रही ठंड और कोहरे के चलते रायबरेली में हादसों का सिलसिला जारी रहा। ताजा मामला बुधवार सुबह का है। रायबरेली में घने कोहरे के कारण दर्दनाक हादसा हो गया। मॉर्निंग वॉक पर निकले किशोर को हाइड्रा ने रौंद दिया। किशोर की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।
दरअसल, मामला बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ प्रयागराज NH 30 मार्ग पर स्थित ओवर ब्रिज का है। यहां सुबह सौरभ पुत्र संजय उम्र 19 वर्ष निवासी दुर्गापुर बन्नावा रोज की तरह अपने साथियों के साथ सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकला था। लेकिन घने कोहरे के कारण वह सामने से आ रहे हाइड्रा की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, इसकी सूचना जब घर वालों को मिली तो घर घर में कोहराम मच गया। पिता संजय कुमार का रो रो कर बुरा हाल है।
पिता संजय कुमार ने बताया कि हमारे तीन बेटे थे, जिसमें सबसे बड़ा बेटा सौरभ था। सौरभ कुमार कुछ लोगों के साथ टहलने गया था। हाइड्रा ने पीछे से टक्कर मार दिया, जिससे हमारे बच्चे की मौत हो गई है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने हाइड्रा व चालक को हिरासत में लेने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की विधिक कार्रवाई शुरू की।
डॉ गणनायक पांडे सीएचसी बछरावां ने बताया की सुबह एक बच्चा लाया गाया है जो जो सौरभ पुत्र संजय कुमार निवासी बन्नावा का है। जिनका परीक्षण किया गया और पता चला कि उनकी मौत हो चुकी।