TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Raebareli News : जघन्य तिहरे हत्याकांड में अदालत ने हत्यारोपी को सुनाई आजीवन कारावास की सजा

Raebareli News : रायबरेली में आशनाई के चक्कर में हुए चर्चित जघन्य तिहरे हत्याकांड के आरोपी को अपर न्यायाधीश ने आजीवन कारावास व अर्थदंड की सजा सुनाई है। सजा के बाद हत्यारोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।

Narendra Singh
Published on: 10 Jun 2024 7:43 PM IST
Raebareli News : जघन्य तिहरे हत्याकांड में अदालत ने हत्यारोपी को सुनाई आजीवन कारावास की सजा
X

Raebareli News : रायबरेली में आशनाई के चक्कर में हुए चर्चित जघन्य तिहरे हत्याकांड के आरोपी को अपर न्यायाधीश ने आजीवन कारावास व अर्थदंड की सजा सुनाई है। सजा के बाद हत्यारोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।

मामला नसीराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत बभनपुर गांव का है, जहां शिवकुमार यादव ने आशनाई के चक्कर में 2 मार्च 2020 को अपनी पत्नी मोनी व ढाई वर्ष की मासूम बच्ची अवनी समेत नौकर ननचू को सोते समय जिंदा जला कर मार दिया था और घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया था। घटना से पूरे जिले में हड़कंप मच गया था।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के उच्च अधिकारियों ने हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की थी। पुलिस ने हत्यारोपी शिवकुमार यादव को लगभग 1 हफ्ते बाद गोवा में महिलाओं के साथ रंगरेलियां मनाते हुए होटल से गिरफ्तार किया था, जिसको पुलिस ट्रांजिट रिमांड लेकर रायबरेली पहुंची और न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

आजीवन कारावास की सजा

इस मामले में लंबी चली सुनवाई के बाद न्यायाधीश विमल कुमार त्रिपाठी फास्ट्रैक कोर्ट तृतीय ने हत्यारोपी शिवकुमार को तिहरे हत्याकांड का दोषी मानते हुए आजीवन कारावास व 1 लाख रुपए अर्थ दंड की सजा सुनाई। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में लेकर जेल भेज दिया है।



\
Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story