TRENDING TAGS :
Raebareli News: कब्र खोदकर बाहर निकाली गई लाश, अब बताएगी अपने कातिलों का राज
Raebareli News: परिजन उस समय से ही मौत को संदिग्ध मानकर चल रहे थे लेकिन जब तक वह कोई कार्रवाई करते ससुरालियों ने जल्दी जल्दी उसे दफना दिया
raebareli News (Image From Social Media)
Raebareli News: जिलाधिकारी के आदेश पर क़ब्र से शव निकाल कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। शव एक महिला का हैं जिसके परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई थी।
दरअसल मिल एरिया थाना इलाके के रहने वाले मोहम्मद इदरीस की बेटी उज़्मा का 16 साल पहले सलोन निवासी खलील से विवाह हुआ था। परिजनों का आरोप है कि उज़्मा को खलील व उसके भाई शुरू से ही परेशान करते थे। इधर कुछ समय से उसके साथ मारपीट करनी भी शुरू कर दी गई थी।
उज़्मा के परिजनों ने कहा कि बीती चार फ़रवरी को उसके पति खलील ने अपने भाइयों के साथ मिलकर उज्मा से बुरी तरह से मारपीट की थी। मारपीट से ज़ख़्मी हुई उज़्मा को अच्छे डॉक्टर को भी नहीं दिखाया जिससे चोटों के चलते उसकी मौत हो गई। परिजन उस समय से ही मौत को संदिग्ध मानकर चल रहे थे लेकिन जब तक वह कोई कार्रवाई करते ससुरालियों ने जल्दी जल्दी उसे दफना दिया।
उज्मा के परिजनो एक महीने तक दौड़ भाग करते रहे तब जाकर इनका मुकदमा लिखा गया। खलील व उसके चार अन्य भाइयों को गैर इरादतन हत्या का आरोपी बनाते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया। लेकिन इसके बाद भी उनकी मशक्कत खत्म नहीं हुई असली समस्या थी लाश को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भिजवाना जो कि आसान नहीं था। इसके बाद उज्मा के परिजनों ने जिलाधिकारी के यहां जाकर फरियाद की और जिलाधिकारी के आदेश पर अब शव को क़ब्र से निकाल कर उसे पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच का रुख तय करेगी।