TRENDING TAGS :
Raebareli News: प्रधानाध्यापक ने बिना शौचालय बनवाए खाते से निकाले एक लाख, बीएसए ने किया निलम्बित
Raebareli News: बीएसए शिवेंद्र सिंह ने प्रधानाध्यापक को सस्पेंड कर दिया है। सलोन ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बघौला का मामला है।
Raebareli News (Image From Social Media)
Raebareli News: जनपद में प्राइमरी स्कूल के प्रधानाध्यापक का कारनामा सामने आया है। जानकारी के मुताबिक प्रधानाध्यापक ने बिना शौचालय बनवाये खाते से एक लाख रुपये निकाल लिये थे। इस मामले की प्रशासनिक स्तर पर की गई जाँच में दोषी मिलने पर कार्रवाई की गई है। बीएसए शिवेंद्र सिंह ने प्रधानाध्यापक को सस्पेंड कर दिया है। सलोन ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बघौला का मामला है। जिले में भ्रष्टाचार के मामले को लेकर जीरो टालरेंस की नीति का पालन करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है। इस एक्शन के बाद जनपद में हड़कम्प है।
प्रधानाध्यापक पर आरोप हैं कि उन्होंने शौचालय के लिये आये पैसे को निजी काम में इस्तेमाल कर लिया हैं। दरअसल स्थलीय निरीक्षण में शौचालय का निर्माण नहीं होना पाया गया हैं। मामला सलोन ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बघौला का है। यहां तैनात प्रधानाध्यापक राकेश सिंह पर आरोप हैं कि शौचालय निर्माण के लिये आये एक लाख रुपये को निकाल लिया और कोई भी निर्माण कार्य नहीं कराया। इसकी जांच कराये जाने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र सिंह ने प्रधानाध्यापक को निलंबित कर रोहनिया ब्लॉक से सम्बद्ध कर सिया है। वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने डीह ब्लॉक के बीईओ को विस्तृत जांच सौंप दी हैं।
शिवेंद्र सिंह... जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया निर्माण कार्य में लापरवाही करने पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। और विभागीय भी कार्यवाही भी की जा रही है। डीह ब्लाक के बीईओ की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।