×

Raebareli News: पोस्टमार्टम हाउस में घुसे थे चोर, पुलिस ने नहीं की कार्यवाही

Raebareli News: एक दिन पहले आधा दर्जन लोग बाउंड्री वॉल को बंद करके अंदर घुस आए और चौकीदार से गाली गलौज करने लगे। इस घटना की सूचना 112 पुलिस को दे दी गई है। लेकिन पुलिस ने अभी तक संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की है।

Narendra Singh
Published on: 24 Dec 2023 7:56 PM IST
Raebareli News
X

Raebareli News (Pic:Newstrack)

Raebareli News: जनपद के मिल एरिया थाना क्षेत्र में पोस्टमार्टम हाउस भी सुरक्षित नहीं है। एक दिन पहले आधा दर्जन लोग बाउंड्री वॉल को बंद करके अंदर घुस आए और चौकीदार से गाली गलौज करने लगे। इस घटना की सूचना 112 पुलिस को दे दी गई है। लेकिन पुलिस ने अभी तक संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की है। जानकारी के अनुसार शनिवार की रात आधा दर्जन से अधिक दबंग चौकीदार से गेट खुलवाने की बात करने लगे। जब उसने उनसे पूछा की सिपाही कहां है तो उन्होंने कहॉं आप गेट खोल दीजिए और हम लोग सिपाही को बुला रहे हैं।

तहरीर लिख कर दे दीजिए होगी कार्यवाही - पुलिस

चौकीदार संजय ने गेट नहीं खोला तो यह सभी लोग बाउंड्री वॉल लांघकर अंदर घुस गए है। चौकीदार भाग कर कमरे में घुस गया और उसने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया। यह लोग काफी देर तक कमरे के दरवाजे को तोड़ने की कोशिश करते रहे। तभी चौकीदार संजय ने इसकी सूचना फार्मासिस्ट आदित्य कुमार को दी। आदित्य कुमार ने तुरंत ही 112 नंबर पर सूचना देकर के पुलिस को बुलाया। पुलिस के आने से पहले ही यह सभी लोग वहां से फरार हो गए थे। पुलिस ने कहा कि तहरीर लिख कर दे दीजिए कार्यवाही की जाएगी।

पोस्टमार्टम हाउस के फार्मासिस्ट आदित्य कुमार ने बताया कि पहले भी पोस्टमार्टम हाउस में चोरी हो गई है। इसके बाद भी पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। अब कितनी बड़ी घटना के बाद पुलिस का रवैया काफी सुस्त है। पुलिस ने कहा है कि तहरीर दे दीजिए कार्रवाई की जाएगी। वही इस मामले में खाना अपडेट मिल एरिया संजय सिंह बात की गई तो उन्होंने बताया कि जल्द ही कार्यवाही की जाएगी।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story