TRENDING TAGS :
Raebareli News: धूमधाम से मनाया गया तीन दिवसीय यूपी दिवस
Raebareli News: जीआईसी मैदान में धूमधाम से तीन दिवसीय यूपी दिवस मनाया गया। उत्तर प्रदेश के 76वे स्थापना दिवस का शुभारंभ प्रदेश सरकार के कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने दीप प्रज्वलित कर किया।
Raebareli News: रायबरेली में आज जीआईसी मैदान में धूमधाम से तीन दिवसीय यूपी दिवस मनाया गया। उत्तर प्रदेश के 76वे स्थापना दिवस का शुभारंभ प्रदेश सरकार के कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने दीप प्रज्वलित कर किया। "विकास व विरासत प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश’’ की थीम पर आयोजित यूपी दिवस के उद्घाटन में डीएम हर्षिता माथुर, एसपी डॉ यशवीर सिंह सहित जिले के आलाधिकारी मौजूद है। रायबरेली के जीआईसी मैदान में ये आयोजन 24 से 26 जनवरी 2025 के बीच होगा। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा सरकारी योजना की जानकारी देने के लिए स्टाल लागये गए हैं। स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक प्रस्तुति देकर कार्यक्रम की शुरुआत हुई।कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने कहा कि योगी सरकार के समय मे प्रदेश की जेलों के हालात बदल गए हैं।
कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने कहा 0-5 साल के बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण होगा और यूविन पोर्टल पर पूरा डेटा दर्ज होगा। रायबरेली के सतांव में टीकाकरण को लेकर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जतुवा टप्पा में जिला प्रतिरक्षक अधिकारी डॉ. अरुण कुमार वर्मा की अध्यक्षता में एएनएम के साथ विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करना था। डॉ. वर्मा ने बताया कि सभी महिलाओं और 0-5 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण डेटा यूविन पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा। विशेष चिंता का विषय यह है कि ईंट भट्ठों में काम करने वाले मजदूरों और घुमंतू समुदाय के बच्चों का टीकाकरण अभी भी पूरी तरह नहीं हो पा रहा है। इस समस्या के समाधान के लिए सतांव ब्लॉक के हिमांचल गंज और कुन्सा अमवन गांव में विशेष अभियान चलाया जाएगा। टीकाकरण से वंचित बच्चों की सूची तैयार की जाएगी। टीकाकरण के दिन लेखपाल, ग्राम प्रधान, कोटेदार और पंचायत सचिव की उपस्थिति अनिवार्य की गई है। टीकाकरण से इनकार करने वाले परिवारों को समझाने का विशेष प्रयास किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि समय पर टीकाकरण से बच्चों को गंभीर बीमारियों से बचाया जा सकता है। हालांकि, शिक्षा की कमी और जागरूकता के अभाव में कुछ लोग अभी भी टीकाकरण से कतराते हैं। इस स्थिति को बदलने के लिए यह व्यापक अभियान शुरू किया गया है।