×

Raebareli News: सड़क हादसे में तीन की मौत आठ गंभीर रूप से घायल

Raebareli News: मामला बछरावां थाना इलाके में बछरावां- महाराजगंज मार्ग पर तिवारी का पुरवा के पास का है। यहां बछरावां थाना इलाके के बल्दीखेडा निवासी 11 लोग बोलेरो पर सवार होकर महाराजगंज शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।

Narendra Singh
Published on: 23 Nov 2024 9:12 PM IST
Raebareli News ( Pic- News Track)
X

Raebareli News ( Pic- News Track)

Raebareli News: रायबरेली में भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में महिला समेत तीन की दर्दनाक मौत हो गई जबकि नौ लोग गंभीर तौर पर ज़ख़्मी है। हादसा तब हुआ जब धान से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से बोलेरो घुस गई है। बोलेरो की रफ़्तार इतनी ज़्यादा थी कि उसका कुछ हिस्सा ट्रॉली में फँसा रहा जबकि बाकि बचा वाहन खायीं में पलट गया। मामला बछरावां थाना इलाके में बछरावां- महाराजगंज मार्ग पर तिवारी का पुरवा के पास का है। यहां बछरावां थाना इलाके के बल्दीखेडा निवासी 11 लोग बोलेरो पर सवार होकर महाराजगंज शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।

उसी दौरान बोलेरो बछरावां- महाराजगंज मार्ग पर तिवारी का पुरवा गांव के पास मध्यम गति से जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली में घुस गई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि बोलेरो का कुछ हिस्सा ट्रॉली में फँसा रहा जबकि बाकि बचा वाहन खायीं में पलट गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और तहसील प्रशासन के. लोगों ने बोलेरो में फँसे लोगों को तुरंत सीएचसी रवाना किया। यहां घायलों की हालत ज़्यादा खराब होने पर डॉक्टरों ने सभी घायलों को हायर सेंटर के लिये रेफर कर दिया है।

सीएचसी बछरावां पर तैनात इमरजेंसी मेडिकल आफिसर डॉक्टर ब्रजेश के मुताबिक मार्ग दुर्घटना में घायलों को लाया गया था जिनमें तीन की मौत हो गई जबकि आठ लोगों को केजीएमयू के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया है।डॉक्टर के मुताबिक घायलों में ज़्यादात गंभीर हैं।वही अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा ने बताया कि तीन लोगों के अभी तक मौत की सूचना प्राप्त हुई है बाकी जो लोग घायल हैं उनका उपचार करके अस्पताल के लिए भेजा जा रहा है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story