×

Raebareli News: ट्रैक्टर ट्राली चोर गिरोह का पर्दाफाश, चार सदस्य गिरफ्तार

Raebareli News: गैंग सदस्य बाइक पर घूम घूम कर पहले ट्रैक्टर से निकाल कर खड़ी की गई ट्रॉली को चिन्हित करते हैं। इसके बाद रात में ट्रैक्टर लाकर उसमें अटैच कर फरार हो जाते थे।

Narendra Singh
Published on: 18 March 2025 7:51 PM IST
Raebareli News
X

Raebareli News (Image From Social Media)

Raebareli News: रायबरेली पुलिस ने ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जिसके निशाने पर होती थी ट्रैक्टर ट्रॉली। गैंग के सदस्य बाइक पर घूम घूम कर पहले ट्रैक्टर से निकाल कर खड़ी की गई ट्रॉली को चिन्हित करते हैं। इसके बाद रात में ट्रैक्टर लाकर उसमें अटैच कर फरार हो जाते थे। सलोन पुलिस को जानकारी मिली थी कि उनके इलाके से दो ट्रॉली गायब हुई हैं। पुलिस ट्रॉली मालिकों से तहरीर प्राप्त कर इसकी तलाश में जुटी थी तभी मालूम हुआ कि प्रतापगढ़ ज़िले के कुछ शातिर चोर यहां के हिस्ट्रीशीटर से मिलकर इस घटना को अंजाम दे रहे हैं। इंस्पेक्टर सलोन जेपी सिंह की टीमे एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा के निर्देशन में लगीं तो यह शातिर गैंग हत्थे चढ़ गया। गैंग के चार सदस्यों में से तीन प्रतापगढ़ के हैं और एक रायबरेली ज़िले का ही निवासी है। इन चारों ने सलोन इलाके से दो ट्रोलियां चोरी की थीं जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने इनके कब्ज़े से चोरी की दो बाइक और एक ट्रैक्टर भी बरामद हुआ है।

वही दूसरा मामला रायबरेली रेलवे स्टेशन के सफाई कर्मी काम काज छोड़कर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। कर्मचारियों का आरोप है कि उनके वेतन में घपला किया जा रहा है। कर्मचारियों ने घपलेबाज़ी का आरोप स्टेशन अधीक्षक की मिलीभगत आउटसोर्सिंग कम्पनी पर लगाया है। कर्मचारियों के आंदोलन से रेलवे स्टेशन पर पिछले 12 मार्च से सफाई नहीं हुई है इसके बावजूद रेल प्रबंधन हाथ पर हाथ धरे बैठा है। और धीरे धीरे गंदगी का अंबार लगना शुरू हो गया है।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story