×

Raebareli News: गंगा नदी के गेगासों पुल पर ट्रक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत

Raebareli News: लखनऊ नम्बर की बाइक पर सवार थे दोनों युवक, दुर्घटना के बाद पुल पर लगा जाम, डलमऊ थाना इलाके के गेगासों पुल की घटना यह घटना देर रात की है।

Narendra Singh
Published on: 26 Feb 2025 7:41 AM IST (Updated on: 26 Feb 2025 8:23 AM IST)
Raebareli News
X

Raebareli News (Image From Social Media)

Raebareli News: बांदा- लखनऊ मार्ग पर गंगा नदी के गेगासों पुल पर देर रात ट्रक ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों युवक लखनऊ नम्बर की बाइक पर सवार थे। दुर्घटना के बाद पुल पर तगड़ा जाम लग गया। डलमऊ थाना इलाके के गेगासों पुल की घटना यह घटना देर रात की है।

बांदा लखनऊ हाईवे पर गेगासों गंगापुल पर तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बाइक पर सवार दोनो युवको ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद गंगा पुल पर जबर्दस्त जाम लग गया। दरअसल महाशिवरात्रि को लेकर बसों से और निजी वाहनों से लोग गंगाजल लेने के लिए गेगासो गंगा घाट पहुंच रहे हैं।

बांदा चित्रकूट फतेहपुर से श्रद्धालु बाराबंकी लोधेश्वर बाबा के मंदिर पर जल चढ़ाने के लिए जा रहे हैं। इसी को लेकर हाईवे पर ट्रैफिक अधिक था लखनऊ नंबर की बाइक पर दो युवक सवार थे। बाइक का नंबर UP32 PZ 0232 था। इस बाइक पर दो युवक सवार थे जिन्हें तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों की मौके पर ही सांस थम गई। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस 1033 द्वारा दोनों युवकों को विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं थाना प्रभारी शिव शंकर सिंह ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हुई है और जाम को खुलवा दिया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है। ट्रक की तलाश की जा रही है।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story