×

Raebareli News: बांदा-बहराइच हाइवे पर दर्दनाक हादसा, एक की मौत, एक्सीडेंट का लाइव वीडियो आया सामने

Raebareli News: तेज रफ्तार ओवरलोड गिट्टी लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे साइकिल की दुकान पर पलट गया जिससे एक व्यक्ति की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई और 2 से 3 लोगों के ट्रक के नीचे दबे होने की आशंका।

Narendra Singh
Published on: 23 Sept 2023 5:51 PM IST
X

बांदा-बहराइच हाइवे पर ट्रक, साइकिल की दुकान पर पलट गया एक व्यक्ति की मौत: Photo-Newstrack

Raebareli News: बांदा बहराइच एनएच पर शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ओवरलोड गिट्टी लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे साइकिल की दुकान पर पलट गया जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और 2 से 3 लोगों के ट्रक के नीचे दबे होने की आशंका है। घटना खीरों थाना क्षेत्र के रौला गांव के पास हुई। इस दर्दनाक हादसे का वीडियो भी सामने आया है।


हादसे में एक की मौत दो से तीन लोग घायल

वहीं हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और राहत व बचाव कार्य के लिए बचाव दल को मौके पर बुलाया गया। हादसे के बाद काफी देर तक यातायात व्यवस्था भी प्रभावित रही। हादसा क्यों हुआ इसके कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। इस हादसे में दो से तीन लोगों के घायल होने की खबर है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story