Raebareli News: ट्रक ने चालक ने अधिवक्ता को कटार लेकर दौड़ाया, मकान में टक्कर मारने को लेकर हुआ विवाद

Raebareli News: मकान के एक हिस्से पर ट्रक चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने का विरोध करने पर ट्रक चालक ने गाडी से कटार निकाल कर अधिवक्ता को दौड़ा लिया। राहगीरों के हस्तक्षेप पर अभिषेक चौधरी बाल बाल बच गए।

Narendra Singh
Published on: 8 April 2025 4:21 PM IST
Truck driver charged with cutter to kill advocate
X

ट्रक चालक ने अधिवक्ता को मारने के लिए कटार लेकर दौड़ाया (Photo- Social Media)

Raebareli News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद में एक ट्रक चालक की दबंगई का मामला सामने आया है। ट्रक चालक ने घर पर टक्कर मारने का विरोध करने पर अधिवक्ता को कटार लेकर दौड़ाया है। राहगीरों की जागरूकता से अधिवक्ता बाल बाल बच गए। पुलिस ने ट्रक को ज़ब्त करते हुए दबंग ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। मामला मिल एरिया थाना इलाके के मलिक मऊ का है। यहां रायबरेली सुल्तानपुर मार्ग पर अधिवक्ता अभिषेक चौधरी का मकान है।

कटार निकाल कर अधिवक्ता को दौड़ाया

इसी मकान के एक हिस्से पर ट्रक चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने का विरोध करने पर ट्रक चालक ने गाडी से कटार निकाल कर अधिवक्ता को दौड़ा लिया। राहगीरों के हस्तक्षेप पर अभिषेक चौधरी बाल बाल बच गए।

उधर पुलिस को जैसे मामले की जानकारी हुई उसने ट्रक चालक को हिरासत में लेते हुए कटार ज़ब्त कर ली। सीओ सदर अमित सिंह के मुताबिक ट्रक को ज़ब्त करते हुए चालक को हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

दीवाल में टक्कर मारने के बाद गाली गलौज करने लगा

अभिषेक चौधरी.. पीड़ित अधिवक्ता ने बताया कि एक ट्रक है जो हमारे दीवाल में टक्कर मार दिया जो वहां मुड़ रहा था और हमने उसको रोका तो हमसे गाली गलौज करने लगा और एक कटारी टाइप का तलवार टाइप का लेकर हमको मारने दौड़ा जिसमें किसी ने डायल, 112 को फोन कर दिया पुलिस आई और हमको भी समझाया की हम भी थोड़ा गुस्सा आ रहा था ऐसे लोगों के ऊपर कड़ी कार्रवाई हो हमारा मुकदमा लिखा जाए।

वही इस मामले सीओ सिटी अमित सिंह ने बताया की कोई ट्रक ड्राइवर और एक लोग है। उनसे मारपीट की बात आई है जांच करा कर कार्रवाई की जाएगी।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story