×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Raebareli News: सर्राफा व्यवसायी से लूट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

Raebareli News: सर्राफा व्यवसायी से लूट मामले में पुलिस ने लुटेरों को दबोच लिया है। पुलिस ने सर्राफा व्यवसाय से लूट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो आरोपी अभी फरार चल रहे हैं।

Narendra Singh
Published on: 25 Jan 2024 9:57 PM IST
Raebareli News
X

Raebareli News (Pic:Newstrack)

Raebareli News: रायबरेली में पिछले दिनों सर्राफा व्यवसायी से हुई लूट मामले में पुलिस ने लुटेरों को दबोच लिया है। पुलिस ने सर्राफा व्यवसाय से लूट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो आरोपी अभी फरार चल रहे हैं। मामला नसीराबाद थाना इलाके का है। यहाँ बीती पंद्रह जनवरी को धरई चौराहा निवासी सर्राफा व्यवसायी शंकरलाल सोनी केना रायपुर गांव में सोने चांदी के जेवरात सप्लाई करने जा रहे थे। उसी दौरान बिरनावां गांव के पास बाइक सवार लुटेरे लाखों रुपये की कीमत वाले आभूषण से भरा बैग छीन कर फरार हो गए।

दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने लुटेरों की खोज में मोबाइल सर्विलांस के लिए टॉवर खंगालने शुरू किये तो एक भी संदिग्ध ट्रेस नहीं हुआ। जिसे लेकर गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि पुलिस से बचने के लिए उन लोगों ने मोबाइल का इस्तेमाल ही नहीं किया था। मोबाइल ट्रेसिंग में फेल होने पर पुलिस ने सीसीटीवी खंगालने शुरु किये तो रायबरेली अमेठी और प्रतापगढ़ के गली कूचों से तीन सौ सीसीटीवी खंगालने के बाद मुख्य आरोपी घटनास्थल से चंद कदम की दूरी पर रहने वाला निकला। पुलिस ने लूट में शामिल चार आरोपियों में से हरिशंकर सोनी और नारायण सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि रज्जन सोनी और दिनेश पटेल अभी फरार हैं।

पुलिस का दावा है कि जल्द ही इन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा। पुलिस ने गिरफ्तार लुटेरों के कब्ज़े से लूटे गए आभूषण, अवैध तमंचा व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली है। गिरफ्तार किये गए बदमाशों में से हरिशंकर सोनी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह चोरी के मामले में जेल गया था। जहाँ उसकी मुलाकात किसी अन्य सर्राफा व्यवसायी के साथ लूट मामले में बंद रज्जन सोनी से हुई थी।

रज्जन सोनी ने ही जेल में कहा था कि छोटी मोटी चोरी से कुछ नहीं होगा। सर्राफा व्यवसायी को लूटो तो मोटा माल मिलेगा। दोनों को जमानत मिली तो इन लोगों ने गैंग में दो और लोगों को शामिल कर कई दिनों की रेकी के बाद शंकरलाल सोनी को निशाना बनाया था। पुलिस के मुताबिक घटना में शामिल लुटेरे निहायत शातिर हैं जिनमें दो की हिस्ट्री शीट भी खुली है। सीओ सलोन वंदना सिंह ने बताया कि घटना में शामिल हरिशंकर सोनी और नारायण सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि अन्य दो आरोपी राजन सोनी और दिनेश पटेल अभी फरार चल रहे हैं। जल्दी उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।



\
Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story