×

Raebareli News: तेज रफ्तार ट्रक ने बारात से लौट रही कार को मारी टक्कर, दो की मौत, चार गंभीर

Raebareli News: स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को कार से बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया। काव्या की मौके पर ही मौत हो गई जबकि साक्षी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Narendra Singh
Published on: 24 Nov 2024 12:24 PM IST
Raebareli News: तेज रफ्तार ट्रक ने बारात से लौट रही कार को मारी टक्कर,  दो की मौत, चार गंभीर
X

Raebareli News (newstrack)

Raebareli News: रायबरेली में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। बारात से लौट रही कार को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया जबकि ट्रक चालक फरार हो गया। घटना मिल एरिया थाना क्षेत्र के सांडी नागिन गांव के पास की है जहां अमेठी जिले के किटियांवा गांव निवासी रण बहादुर सिंह अपने परिवार के साथ मोहनलालगंज में अपने भतीजे की शादी में शामिल होने गए थे और बारात विदा होने के बाद अपने गांव लौट रहे थे, तभी सांडी नागिन गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से कार सवार लोगों में चीख पुकार मच गई।

स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को कार से बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया। काव्या की मौके पर ही मौत हो गई जबकि साक्षी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।

जिला अस्पताल के ईएमओ दीपेंद्र सिंह ने बताया कि यह एक्सीडेंट का मामला है जिसमें एक बच्ची को अस्पताल लाया गया है जबकि दूसरी बच्ची गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज किया जा रहा है। अन्य घायलों का भी इलाज चल रहा है। परिवार के रण बहादुर सिंह ने बताया कि वे शादी से लौट रहे थे तभी ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। ट्रक विपरीत दिशा से आ रहा था और उसने इतनी जोरदार टक्कर मारी कि हमें कुछ पता ही नहीं चला।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story