TRENDING TAGS :
Raebareli News: लापरवाही, बड़ा हादसा टला ट्रेन के इंजन में फंसी बाइक दो किमी तक घिसटती रही, अब होगा बंद क्रासिंग पार करने पर एक्शन
Raebareli News: ऊंचाहार प्रयागराज रेल खंड पर क्षेत्र के गांव दिगपाल का पुरवा मजरे अरखा के पास, जहां पहले रेलवे क्रॉसिंग थी बाइक सवार ने ट्रैक से बाइक फंदाने का प्रयास किया।
Raebareli News: रायबरेली लगातार हो रही लापरवाही को लेकर कई घटनाएं सामने आने के बाद भी लोग समझने का काम नहीं कर रहे है, ऊंचाहार थाना क्षेत्र में बंद रेलवे क्रासिंग को पार करते समय अचानक ट्रेन आ जाने से बाइक सवार अपनी बाइक को रेलवे ट्रैक पर छोड़कर भाग निकला जिससे बाइक रेल के इंजन में बुरी तरह फंस गई, बाईक ट्रेन के इंजन में फंसकर लगभग दो किमी तक ट्रेन के साथ घिसटती रही। ट्रेन रुकने के बाद, कड़ी मेहनत मशक्कत से बाइक को बाहर निकाला गया।
यह हादसा तब हुआ जब ऊंचाहार प्रयागराज रेल खंड पर क्षेत्र के गांव दिगपाल का पुरवा मजरे अरखा के पास, जहां पहले रेलवे क्रॉसिंग थी बाइक सवार ने ट्रैक से बाइक फंदाने का प्रयास किया। कुछ साल पहले रेलवे ने इस क्रॉसिंग को बंद कर दिया, था इसके बावजूद लोग इस क्रॉसिंग से पैदल आवागमन करते रहे हैं वही एक युवक बाइक को पैदल लेकर रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। उसी समय कानपुर से प्रयागराज जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन आ गई और जल्दबाजी में युवक की बाइक ट्रैक में उलझ गई। उसके बाद युवक बाइक को छोड़कर भाग, निकला। उधर ट्रेन आने पर बाइक इंजन में बुरी तरह फंस गई और लगभग दो किमी तक रेलवे ट्रैक में घसीटती रही। ट्रेन के लोको पायलट ने यह देखकर ट्रेन रोक दी और बाइक को इंजन से बाहर निकाला। मामले की सूचना अधिकारियों को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची आरपीएफ ने बाइक को कब्जे में, ले लिया है। उसके बाद ट्रेन को रवाना कर दी गई इस बीच करीब आधा घंटा तक ट्रेन खड़ी थी। आरपीएफ प्रभारी राज बहादुर सिंह यादव ने बताया कि बाइक को कब्जे में लिया गया है, उसके स्वामी का पता लगाया जा रहा है। मामले में रेलवे अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जाएगी।