×

Raebareli Accident: अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकराई, युवक की दर्दनाक मौत

Raebareli Accident: बछरावां कस्बे में स्थित लखनऊ-प्रयागराज नेशनल हाईवे- 30 पर स्थित ओवरब्रिज के ऊपर बाइक सवार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया, जिससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई।

Narendra Singh
Published on: 26 March 2024 11:08 AM IST
Raebareli Accident
X

हादसें में युवक की दर्दनाक मौत (Newstrack)

Raebareli Accident: रायबरेली जनपद के बछरावां ओवर ब्रिज पर मंगलवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। ओवर ब्रिज पर तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

जानकारी के मुताबिक बछरावां कस्बे में स्थित लखनऊ-प्रयागराज नेशनल हाईवे- 30 पर स्थित ओवरब्रिज के ऊपर बाइक सवार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया, जिससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई। मृतक युवक संतोष पुत्र हरीभजन उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी खजूरों थाना क्षेत्र शिवगढ़ लखनऊ प्रयागराज मार्ग होते हुए अपने गांव की तरफ जा रहे थे। लेकिन, ओवर ब्रिज के ऊपर पहुंचते ही उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिसमे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की जानकारी राहगीरों के द्वारा एंबुलेंस और पुलिस को दी गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से घायल को बछरावां सीएचसी पहुंचाया। जहां तैनात डॉक्टर प्रभात मिश्रा ने जांच पड़ताल के दौरान युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घटना की जानकारी पुलिस के द्वारा युवक के घर वालों को दी गई है। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी बिजेंद्र प्रसाद शर्मा ने बताया की घटना की जानकारी प्राप्त हुई है, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story