×

Raebareli News: विश्व हिन्दू परिषद द्वारा रामोत्सव पर विशाल शोभायात्रा व कार्यक्रम

Raebareli News: विश्व हिंदू परिषद द्वारा श्री राम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम और विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया।

Narendra Singh
Published on: 6 April 2025 7:47 PM IST
Raebareli News: विश्व हिन्दू परिषद द्वारा रामोत्सव पर विशाल शोभायात्रा व कार्यक्रम
X

Raebareli News: रायबरेली विश्व हिंदू परिषद द्वारा श्री राम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम और विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पूज्य संत स्वामी राम नाथ जी के आशीर्वचन से हुई, जिसमें प्रांत मंत्री देवेंद्र जी ने मुख्य वक्ता के रूप में भगवान श्रीराम के चरित्र को समाज के लिए अनुकरणीय बताया। उन्होंने कहा कि श्रीराम ने समाज के हर वर्ग को गले लगाया और प्रेम, त्याग, समर्पण व नीति के कारण हमारे आदर्श हैं।

शोभायात्रा सर्वेश्वरी धाम हनुमान मंदिर से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरी, जिसमें समाज के विभिन्न संगठनों ने पुष्पवर्षा और प्रसाद वितरण कर स्वागत किया। शोभायात्रा में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल, सिंधु समाज, स्वर्णकार कल्याण समिति और अन्य संगठनों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष राकेश तिवारी ने समाज के विभिन्न वर्गों का आभार व्यक्त किया, जबकि जिला मंत्री धनंजय पांडे ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर प्रांत सह मंत्री विवेक सिंह, विभाग प्रचारक राहुल जी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सदर विधायक अदिति सिंह ने शोभायात्रा का स्वागत किया। वही घंटाघर रेलवे स्टेशन बुक मार्केट होते हुए सुपर मार्केट ,हाथी पार्क बस स्टॉप होते हुए पुनः उसी स्थान पर आकर समाप्त हुई। शोभायात्रामें समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा जगह जगह पुष्पवर्षा व प्रसाद वितरण कर स्वागत किया गया श्री राम जी की सुंदर झांकियों ने नगरवासियों का मन मोह लिया। जिनमें अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा ,उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा ,सिंधु समाज द्वारा,स्वर्णकार कल्याण समिति द्वारा, वर्मा बुक डिपो, द्वारा भारत विकास परिषद द्वारा ,रोहित बुक डिपो द्वारा किया गया ।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story