×

Raebareli News : पेट्रोल की जगह दे रहे थे पानी, बवाल के बाद पेट्रोल पम्प सील, वीडियो वायरल

Raebareli News : शहर के एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल की जगह पानी डालने का मामला सामने आया है। यह मामला रायबरेली कोतवाली के बीचोंबीच स्थित जैन पेट्रोल पंप का है।

Narendra Singh
Published on: 28 Aug 2024 8:43 PM IST
Raebareli News : पेट्रोल की जगह दे रहे थे पानी, बवाल के बाद पेट्रोल पम्प सील, वीडियो वायरल
X

Raebareli News : शहर के एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल की जगह पानी डालने का मामला सामने आया है। यह मामला रायबरेली कोतवाली के बीचोंबीच स्थित जैन पेट्रोल पंप का है, जहाँ एक कस्टमर ने अपनी मोटर साइकिल में पेट्रोल भरवाया और जब वह कुछ दूर गया तो उसकी गाड़ी बंद हो गई। ग्राहक ने अपनी बाइक मैकेनिक को दिखवाया तो पता चला की बाइक में पेट्रोल की जगह पानी भरा है। कस्टमर अपनी बाइक वापस पेट्रोल पंप लेकर पहुंचा और जब टंकी खोलकर बोतल में भरा गया तो पेट्रोल की जगह पानी निकला, जिसके बाद मामले की शिकायत जिला प्रशासन से की, जिसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट आउट जिला पूर्ति अधिकारी मौके पर पहुंचे और पम्प को सील कर दिया।

किला बाजार से पेट्रोल पंप पर आए शानू ने बताया कि उन्होंने अपनी गाड़ी में एक लीटर पेट्रोल डलवाया था और थोड़ी दूर जाने के बाद गाड़ी रुक गई। मिस्त्री को दिखाया तो उसने बताया कि पेट्रोल में पानी मिला हुआ है और जब टंकी से पेट्रोल निकाला गया तो उसमें ज्यादातर पानी था। पेट्रोल डलवाने आए रामलाल का कहना है कि पेट्रोल डलवाने के बाद गाड़ी खराब हो गई और स्टार्ट ही नहीं हो पा रही थी। मैंने खोल कर देखा तो पेट्रोल में पानी ज्यादा था तो मुझे एहसास हुआ कि शायद पेट्रोल में पानी की वजह से गाड़ी बंद हो गई है। जैन पैट्रोल पंप पर आकर मैंने इसकी शिकायत की तो उन्होंने बताया कि ऐसा कुछ भी नहीं है फिर और भी ग्राहकों ने शिकायत शुरू की, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और सिटी मजिस्ट्रेट साहब आए अब जांच शुरू हुई है।

सिटी मजिस्ट्रेट धीरज श्रीवास्तव ने बताया कि ऐसी शिकायत मिली है कि जैन पैट्रोल पंप में पेट्रोल में पानी मिला हुआ है पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया है कंपनी के जो एरिया मैनेजर हैं उनको बुलाया गया है, अब यह देखना है कि टैंक में पानी कैसे आ गया है जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। एसजीएस के सामने स्थित जैन पैट्रोल पंप में असुविधाओं का बोलबाला रहता है। मसलन ना तो वहां पर फ्री हवा भरी जाती है और ना ही वहां पर वॉशरूम की सुविधा किसी ग्राहक को दी जाती है। ऐसी तमाम खामियां हैं जो आए दिन जैन पेट्रोल पंप पर मिलती है। पेट्रोल पंप कर्मचारियों और ग्राहकों में आए दिन नोक झोंक और झड़प होती रहती हैं अब देखना यह है कि घटना के बाद जांच में क्या कुछ आता है और अफसर क्या कार्यवाही करते हैं।

Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story