×

Raebareli News: गेहूं के खेत में लगी आग, कई बीघा जलकर राख हुई फसल

Raebareli News: दूसरी घटना सालोंन कोतवाली क्षेत्र के तिवारी का पुरवा गांव की है, यहां भी गेहूं की फसल में भीषण आग लग गई और कई बीघे फसल जलकर राख हो गई है।

Narendra Singh
Published on: 17 April 2024 2:21 PM IST
Raebareli News
X

आग बुझाते दमकलकर्मी (Newstrack)

Raebareli News: रायबरेली जनपद में भीषण गर्मी के बीच खेतों में खड़ी गेहूं की फसलों में आग लगने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आज यानि बुधवार को भी जनपद में कई जगह गेंहू की फसल में आग लग गई। पहली घटना रायबरेली जिले के मिल एरिया थाना क्षेत्र के कसेहटी गांव की है, जहां गेहूं की खड़ी फसल में भीषण आग लग गई है, जिसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना पर पहुंची दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया है। हालांकि, आग बुझते-बुझते कई बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।

वहीं, दूसरी घटना सालोंन कोतवाली क्षेत्र के तिवारी का पुरवा गांव की है, यहां भी गेहूं की फसल में भीषण आग लग गई और कई बीघे फसल जलकर राख हो गई है। कयास लगाया जा रहा है कि बिजली की लाइन में शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी के चलते खेतों में आग लगने की घटनाएं हो रही हैं। अब ऐसे में समझा जा सकता है कि किसान कड़ी मेहनत करके गेहूं की फसल तैयार करता है, लेकिन आग लगने से चंद मिनट में महीनों की मेहनत राख में मिल जाती है।


विद्युत विभाग को चाहिए कि गर्मी आने से पहले ही जर्जर विद्युत लाइनों को दुरुस्त कर लेना चाहिए, ताकि गर्मी के समय खेतों में तैयार खड़ी गेहूं की फसलों में आग लगने की घटनाओं को कम किया जा सके। क्योंकि जनपद विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण सैकड़ो बीघा गेहूं की फसल बर्बाद हो रही है। इस सीजन में सबसे ज्यादा नुकसान सलोन सदर और हरचंदपुर में गेहूं की फसलों में हुआ है। वहीं, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग लगने के घंटो बाद मौके पर पहुंचती है।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story