×

Raebareli: योगी सरकार का रायबरेली को बड़ा तोहफा, ड्राइविंग स्कूल का परिवहन मंत्री ने किया उद्घाटन

Raebareli News: आइडीटीआर यानी इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च का परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया है। हरचंदपुर इलाके में लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर दतौली ग्राम में 12 एकड़ ज़मीन पर बना इंस्टीट्यूट प्रदेश का इकलौता संस्थान है जहाँ दक्ष एवं कुशल ड्राइवर तैयार होंगे।

Narendra Singh
Published on: 12 March 2024 9:23 PM IST
Raebareli News
X

Raebareli News (Pic:Newstrack)

Raebareli News: योगी सरकार ने आज रायबरेली को बड़ा तोहफ़ा दिया है। यहाँ आइडीटीआर यानी इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च का परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया है। हरचंदपुर इलाके में लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर दतौली ग्राम में 12 एकड़ ज़मीन पर बना इंस्टीट्यूट प्रदेश का इकलौता संस्थान है जहाँ दक्ष एवं कुशल ड्राइवर तैयार होंगे। इस ड्राइविंग स्कूल में क्लास रूम स्टडी के अलावा सिंगल लेन से लेकर सिक्स लेन तक पर वाहन चलाने और उसके मैंटेनेंस का व्यवहारिक ज्ञान देने के बाद ही लाइसेंस जारी किया जायेगा।

2014 में संस्थान की पड़ी थी नींव

प्रदेश के इस इकलौते संस्थान की नींव 2014 में सोनिया गाँधी के प्रयासों से पड़ी थी। बाद में कोरोना के चलते काम में देरी हुई और अंतत: आज बीस करोड़ की लागत से तैयार इस संस्थान का लोकार्पण कर दिया गया। आर के सरोज आरटीओ, प्रशासन ने बताया की हमारे सेंटर में ड्राइवर की ट्रेनिंग और सर्टिफिकेट देने का कार्य होता है। यहां हॉस्टल और गैर हॉस्टल दोनों प्रकार की सुविधा उपलब्ध है।

20 करोड़ की लागत से तैयार हुआ संस्थान

उन्होनें कहा कि हमारे सेंटर में ओरल और प्रैक्टिकल दोनों टेस्ट की सुविधा है। इसके बाद सर्टिफिकेट दिया जाता है। इस सर्टिफिकेट से ऑल इंडिया में कहीं भी हैवी लाइसेंस बनवा सकते हैं। ट्रेनिंग अलग-अलग वाहन के हिसाब से दी जाती है। इस संस्थान को बनाने की लागत 20 करोड़ आई है। जिसमें 80 प्रतिशत धन भारत सरकार का और 20 प्रतिशत धन राज्य सरकार का है। वर्तमान में एक इंस्ट्रक्टर है और भविष्य में और स्टाफ आएगा। रायबरेली से जुड़े लगभग 8 जनपदों के लोग रिनुअल लाइसेंस और ट्रेनिंग का लाभ इस केंद्र से ले सकते हैं।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story