×

Raebareli News : जेसीबी हाइड्रा में दबकर युवक की मौत, ड्राइवर की तलाश में जुटी पुलिस

Raebareli News : उत्तर प्रदेश में रायबरेली के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत डिघौरा में तेज रफ्तार हाइड्रा से टक्कर लगने से युवक की मौत हो गई है।

Narendra Singh
Published on: 29 Nov 2024 7:04 PM IST
Raebareli News : जेसीबी हाइड्रा में दबकर युवक की मौत, ड्राइवर की तलाश में जुटी पुलिस
X

Raebareli News : उत्तर प्रदेश में रायबरेली के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत डिघौरा में तेज रफ्तार हाइड्रा से टक्कर लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए लखनऊ के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने हाइड्रा को कब्जे में लेते हुए विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

मामला रायबरेली जिले के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत डिगोरा इलाके का है। जहां पर रहने वाला युवक सुबह घर से निकलकर पूजा के लिए फूल खरीदने गया हुआ था। फूल खरीद कर वापस आते समय तेज रफ्तार हाइड्रा की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक का नाम कमलेश है। जिसकी उम्र तकरीबन 35 वर्ष है।

वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि कमलेश की शादी 10 वर्ष पूर्व हुई थी और उसके दो बच्चे भी हैं। प्राइवेट नौकरी कर मृतक युवक अपने परिवार का पालन पोषण करता था। फिलहाल मौत की सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है।

इस पूरे मामले को लेकर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद तत्काल घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी को कब्जे में ले लिया है। जेसीबी का ड्राइवर घटना होने के बाद फरार हो गया है, जिसकी पड़ताल की जा रही है। मृतक के परिवार की तरफ से किसी भी प्रकार की कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर आने के बाद मामले में विधिक कार्रवाई शुरू की जाएगी।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story