TRENDING TAGS :
राघवेंद्र सिंह बने UP के नए महाधिवक्ता, रह चुके हैं पूर्व BJP सांसद
अवध बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सांसद राघवेंद्र सिंह प्रदेश सरकार के नए महाधिवक्ता बनाए गए हैं। प्रदेश के राज्यपाल रामनाई
लखनऊ : अवध बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व बीजेपी सांसद राघवेंद्र सिंह प्रदेश सरकार के नए महाधिवक्ता बनाए गए हैं। राज्यपाल रामनाईक ने पूर्व महाधिवक्ता विजय बहादुर सिंह का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है । राघवेंद्र सिंह हरदोई के शाहाबाद से सांसद रह चुके हैं।
- हरदोई के रहने वाले राघवेंद्र सिंह लखनऊ खंडपीठ में 1980 से इलाहाबाद हाईकोर्ट की प्रैक्टिस कर रहे हैं।
-उन्होंने वकालत की शुरुआत 1977 में हरदोई से की थी।
- वह 1998 में शाहाबाद सीट से भाजपा सांसद निर्वाचित हुए थे।
- राघवेंद्र सिंह 2008 में अवध बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए थे।
-पूर्व महाधिवक्ता विजय बहादुर सिंह और दो अन्य महाधिवक्ताओं ने मार्च में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
-इसके बाद से ही बीजेपी और आरएसएस के वरिष्ठ वकील नए महाधिवक्ता की रेस में शामिल हो गए।
-महाधिवक्ता के पद के लिए इलाहबाद से राधाकांत ओझा , महेश चतुर्वेदी और मनीष गोयल जैसे वकीलों के नाम चर्चा में आए थे।
-लखनऊ के वरिष्ठ वकील शशि प्रकाश सिंह, डॉक्टर एल पी मिश्रा समेत कुछ और वकील भी रेस में शामिल थे।