×

गुरुद्वारे के रागी ने 5वीं क्‍लास के बच्‍चे से किया कुकर्म, टॉफी के बहाने बुलाया था घर

By
Published on: 10 Sept 2016 12:06 PM IST
गुरुद्वारे के रागी ने 5वीं क्‍लास के बच्‍चे से किया कुकर्म, टॉफी के बहाने बुलाया था घर
X

कानपुरः गोविंद नगर थाना स्थित एक गुरुद्वारे के रागी पर पड़ोस में रहने वाले 9 साल के बच्चे के साथ कुकुर्म करने का आरोप लगा है। रागी ने टॉफी का लालच देकर 5वीं क्लास के बच्चे को गुरुद्वारे के पास अपने घर में बुलाया था। मामले में पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर पीड़ित बच्चे को मेडिकल को भेजा है ।

क्‍या है पूरा मामला

-गोविंद नगर थाना क्षेत्र के 4 ब्लॉक में एक गुरुद्वारा है।

-इसमें 'रागी' सतविंदर सिंह ने एक 5वीं के बच्चे के साथ कुकर्म किया और फरार हो गया।

-शुक्रवार देर शाम 4 ब्लाक स्थित गुरुद्वारे के आसपास रहने वाले लोग जमा हो गए।

-पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार देर शाम उनका 9 वर्षीय बेटा गुरुद्वारे की तरफ से शोर मचाते हुए आया।

-बच्चा कह रहा था कि गुरुद्वारे वाले अंकल ने उसके साथ गंदी बात की है।

-बच्चे की बात सुन घर वाले व पड़ोसी गुरुद्वारे की तरफ दौड़ पड़े।

-भीड़ को आता देख रागी वहां से भाग निकला।

-पीड़ित बच्चे के परिवार ने बताया कि उनका घर गुरुद्वारे के पास है शुक्रवार शाम को उनका बच्चा घर के बाहर खेल रहा था।

-तभी रागी उसे टॉफी देने के बहाने बुलाकर गुरूद्वारे के बगल में स्थित अपने कमरे में ले गया।

-जहां उसके कपड़े उतारकर गलत हरकतें करने लगा।

-जिसपर बच्चा वहां से चीखते हुए किसी तरह भाग आया।

-घर वालों को बताया कि अंकल ने एक दिन पहले भी उसके साथ गंदी बात की थी।

-आज भी अंकल टाफी देने के बहाने ले गए थे और कपड़े उतारकर फिर गंदी बात कर रहे थे।

-पीड़ित परिवार ने पुलिस में मामले की शिकायत की है और गुरुद्वारा कमेटी के लोगों पर आरोपी को भगाने का आरोप लगाया है।

रागी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

-पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर उत्तराखंड निवासी 'रागी' सतविंदर सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज ली है।

-सीओ गोविन्द नगर के मुताबिक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पीड़ित को मेडिकल के लिए भेजा गया है।

-आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।



Next Story