×

सोनिया गांधी का दौरा कैंसिल, दो दिवसीय दौरे पर कल अमेठी आ रहे राहुल

रायबरेली सांसद सोनिया गाँधी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी के साथ विशेष विमान से 23 जनवरी को दोपहर 2:30 पर फुरसतगंज हवाई अड्डे पहुंचेंगे जिसके बाद राहुल गाँधी जहाँ अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी चले जाएंगे|

Shivakant Shukla
Published on: 22 Jan 2019 1:09 PM IST
सोनिया गांधी का दौरा कैंसिल, दो दिवसीय दौरे पर कल अमेठी आ रहे राहुल
X

रायबरेली: अमेठी: करीब चार महीनों बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार से अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचने वाले हैं। उनके कार्यक्रम में आंशिक बदलाव हुआ है अब व सुबह 10:30 बजे चार्टेड प्लेन से फुरसतगंज हवाई अड्डे पर पहुंचेगे। वैसे राहुल का दौरा अमेठी ही नहीं सुल्तानपुर के लिए भी काफी अहम है।

हालांकि राहुल मां सोनिया गांधी के साथ पहुंचने वाले थे लेकिन चौबीस घंटे पहले सोनिया गांधी का कार्यक्रम स्थागित हो गया है। माना जा रहा था कि सोनिया गांधी के रायबरेली दौरे के बाद यहां से 2019 के लिए रुख साफ हो जाएगा, लेकिन अब इस पर ब्रेक लग गया है।

ये भी पढ़ें— शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ने मोदी को लिखा पत्र, कहा- मदरसे बंद करना जरूरी, नहीं तो…

गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 23 जनवरी को सबसे पहले नहर कोठी स्थित शहीद स्मारक स्थल पहुंचेंगे और पुष्पांजलि अर्पित करेंगे, इसके बाद 11.30 बजे राहुल फुरसतगंज में ही उत्सव लीला लान में तिलोई विधानसभा के ग्राम प्रधानों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान उनका परैया नमकसार गांव का भ्रमण कार्यक्रम भी है।

दोपहर एक बजे राहुल गांधी गौरीगंज कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे और यहां अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। बाद में वह मुसाफिरखाना के धरौली गांव जाएंगे, जहां पूर्व ब्लाक प्रमुख के घर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। इसके बाद हलियापुर में राहुल गांधी का स्वागत कार्यक्रम है। फिर वह मुसाफिरखाना के नेवादा गांव में पूर्व सांसद वयोवृद्ध राजकरन सिंह से मुलाकात करेंगे। तिलोई में दिवंगत वरिष्ठ कांग्रेस नेता शिव प्रताप सिंह के परिजनों से मुलाकात करेंगे।

इसके बाद उन्हें मां सोनिया गांधी के साथ भुएमऊ गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करने का प्लान था। लेकिन अब सोनिया गांधी का कार्यक्रम स्थागित हो जानें के बाद वो अकेले ही वहां ठहरेगे। 24 जनवरी को राहुल गांधी गेस्ट हाउस में ही आम जनता से मुलाकात करेंगे। यहां से उनका सलोन विधानसभा के कुछ गांव में भ्रमण का भी कार्यक्रम है। इसके बाद राहुल गांधी डीह में पूर्व ब्लाक अध्यक्ष एसपी सिंह के घर जाएंगे। यहां से दोपहर तीन बजे वह फुरसतगंज एयरपोर्ट पहुंचेंगे और विशेष विमान से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें—जमीन घोटाले में राबर्ट वाड्रा की बढ़ीं मुश्किलें, मां के साथ ED के सामने होना होगा पेश

आपको बता दें कि राहुल दौरे के पहले दिन सुल्तानपुर के हलियापुर में दौरे को लेकर कयास लगाया जा रहा है कि वह यहां कांग्रेस के पदाधिकारियों से मुलाकात कर 2019 के लिए पार्टी प्रत्याशी के लिए उनके दिल टटोलेंगे।

ये भी पढ़ें— सिंधिया ने अचानक शिवराज से की मुलाकात, मध्य प्रदेश में सियासी भूचाल

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story