×

राहुल गांधी ने केंद्रीय मंत्री को लिखा शुक्रिया का पत्र, कहा-UPA के अन्य प्रोजेक्ट्स भी हों पूरे

राहुल गांधी ने पत्र में पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट के उदघाटन के आमंत्रण को लेकर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि मुझे खुशी है कि हमारे प्रयास आगे बढ़ रहे हैं। लेकिन उन्होंने यूपीए सरकार के समय के कुछ प्रोजेक्ट की तरफ भी धर्मेन्द्र प्रधान का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है कि एनडीए सरकार में उनके कामों में प्रगति नहीं हो रही है।

zafar
Published on: 21 Oct 2016 9:12 PM IST
राहुल गांधी ने केंद्रीय मंत्री को लिखा शुक्रिया का पत्र, कहा-UPA के अन्य प्रोजेक्ट्स भी हों पूरे
X

राहुल गांधी ने केंद्रीय मंत्री को लिखा शुक्रिया का पत्र, कहा-UPA के अन्य प्रोजेक्ट्स भी हों पूरे

लखनऊ: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेठी में राहुल गांधी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट के उद्घाटन पर केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, धर्मेंद्र प्रधान को पत्र भेजकर यूपीए सरकार के प्रयास को आगे बढ़ाने के लिए धन्यवाद दिया है। राहुल गांधी ने अमेठी के रूके हुए प्रोजेक्टस को तेज करने की मांग भी की है।

काम पर खुशी

-राहुल गांधी ने पत्र में कहा है कि मुझे खुशी है कि हमारे प्रयास आगे बढ़ रहे हैं।

-इसके अलावा उन्होंने यूपीए सरकार के समय के कुछ प्रोजेक्ट्स की तरफ भी धर्मेन्द्र प्रधान का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है कि एनडीए सरकार में उनके कामों में प्रगति नहीं हो रही है।

-उन्होंने पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट के उदघाटन के आमंत्रण को लेकर खुशी जाहिर की है।

रूके हुए प्रोजेक्ट्स

-राहुल गांधी ने अपने पत्र में जिन रुके हुए प्रोजेक्ट्स की बात की है उनमें जगदीशपुर पेपर मिल शामिल है।

-इसके अलावा राजीव गांधी नेशनल एविएशन यूनिवर्सिटी का भी नाम लिया गया है.

-नेशनल ऑटोमोटिव टेस्टिंग एंड आरएंडडी इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के लिए भी राहुल ने धर्मेंद्र प्रधान का ध्यान आकृष्ट किया है।

-इंस्टीटयूट ऑफ ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च का भी पत्र में जिक्र है।

-इसके अलावा कांग्रेस उपाध्यक्ष और अमेठी से सांसद राहुल गांधी ने केंद्रीय विदयालय पर भी पत्र में चर्चा की है

आगे स्लाइड में देखिए राहुल का पत्र...

राहुल गांधी ने केंद्रीय मंत्री को लिखा शुक्रिया का पत्र, कहा-UPA के अन्य प्रोजेक्ट्स भी हों पूरे



zafar

zafar

Next Story