TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बढ़ती महंगाई पर प्रियंका का वार, जनता के लिए 'आहत योजना' लेकर आई सरकार

देश में पेट्रोल-डीजल और खाद्य तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है।

Rahul Singh Rajpoot
Published on: 18 Jun 2021 1:40 PM IST
बढ़ती महंगाई पर प्रियंका का वार, जनता के लिए ‘आहत योजना’ लेकर आई सरकार
X

प्रियंका गांधी, फाइल फोटो, सोशल मीडिया

देश में कोरोना की दूसरी लहर से जनता को जहां राहत मिल रही है तो वहीं महंगाई से वह कराह रहा है। आए दिन पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों ने लोगों की कमर तोड़कर रखा दी है। ऊपर से खाने का तेल, दालें और अन्य खाद्य सामग्रियों की आसमान छूती कीमतों ने लोगों का दिवाला निकाल दिया है। इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है।

प्रियंका गांधी ने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार को खूब खरी खोटी सुनाई है। प्रियंका ने ट्वीट कर कहा "कोरोना संकट के बीच जनता की आशा थी सरकार उन्हें राहत देगी, लेकिन सरकार उनके लिए "आहत योजना" लेकर आई है. 2021 में 52 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ चुके हैं. सरसों का तेल, रिफाइंड, अरहर, मूंग दाल व चीनी के दामों में आग लगी हुई है. जनता अपना पेट काट रही है जबकि मोदी सरकार जेब काट रही है."


प्रियंका गांधी का ट्वीट

राहुल गांधी का निशाना

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी मोदी सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने बी ट्वीट कर कहा 'मोदी सरकार के विकास का ये हाल है कि अगर किसी दिन पेट्रोल-डीज़ल के दाम ना बढ़ें तो ज़्यादा बड़ी ख़बर बन जाती है'!


पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार इजाफा

देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। देश के चार प्रमुख महानगरों में आज (18 जून) को पेट्रोल 23-27 पैसे प्रति लीटर और डीजल 27-30 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल का दाम 27 पैसे और डीजल का दाम 28 पैसे प्रति लीटर बढ़ा है। दिल्ली में पेट्रोल 96.93 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.69 रुपये प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में पेट्रोल 103.08 रुपये और डीजल का दाम 95.14 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 96.84 रुपये और डीजल 90.54 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। चेन्न ई में पेट्रोल 98.14 रुपये और डीजल 92.31 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। चार मई से अब तक पेट्रोल 6.57 रुपये और डीजल 6.96 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल डीजल के दाम

शहर डीजल पेट्रोल

दिल्ली 87.69 96.93

मुंबई 95.14 103.08

कोलकाता- 90.54 96.84

चेन्नई 92.31 98.14

लखनऊ 87.81 94.14

भोपाल 96.35 105.13

पटना 93.01 99.00

पेट्रोल-डीजल की की कीमतों में इजाफे का असर सब्जियों और अन्य खाद्य पदार्थों पर देखा जा रहा है। देश में कई जगह प्याज, मटर और खीरा जैसी सब्जियों के दाम में 15 से 20 रुपए प्रति किलो की बढोतरी दर्ज की गई है। मंडियों में 25 रुपए में बिकने वाला प्याज अब 40 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। मटर की कीमत पहले 60 से 70 रुपए प्रति किलो थी, लेकिन अब 80 रुपए से 90 रुपए प्रति किलो हो गई है।

सुबह 6 बजे बदलती है कीमत

बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।



\
Rahul Singh Rajpoot

Rahul Singh Rajpoot

Next Story