×

अमेठी से लापता हो गए राहुल गांधी, ढूंढने वाले को मिलेगा उचित पुरस्कार

By
Published on: 8 Aug 2017 9:51 AM IST
अमेठी से लापता हो गए राहुल गांधी, ढूंढने वाले को मिलेगा उचित पुरस्कार
X

अमेठी: राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में उनके लापता होने के पोस्टर लगाए गए हैं। जगह-जगह लगे पोस्टरों में राहुल गांधी को ढूंढकर कर लाने वाले को गिफ्ट देने की भी बात कही गई है।

जानकारी के अनुसार अमेठी के कांग्रेस कार्यालय के सामने लगाए गए पोस्टर में लिखा है 'माननीय सांसद श्री राहुल गांधी अमेठी से लापता हैं, जिसके कारण सांसद द्वारा कराए जाने वाले विकास कार्य इनके कार्यकाल में ठप हैं।'

पोस्टर में लिखा गया है कि राहुल गांधी के व्यवहार से अमेठी की आम जनता ठगा हुआ और अपमानित महसूस कर रही है।

आपको बता दें कि राहुल गांधी पिछले 6 महीने से अमेठी नहीं गए हैं। आखिरी बार राहुल गांधी चुनाव के मौके पर आए थे और औपचारिकता निभा कर वापस लौट गए थे।

जिलाध्यक्ष बोले हर वक़्त उपलब्ध नहीं रह सकते राहुल

इस बारे में कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेन्द्र मिश्रा ने कहा कि यह आरएसएस और बीजेपी के लोगों द्वारा राहुल गांधी को बदनाम करने की साजिश है। उन्होंने कहा राहुल गांधी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं, ऐसे में वह हर समय अमेठी में उपलब्ध नहीं रह सकते।

Next Story