TRENDING TAGS :
VIDEO: राहुल की पंचायत में बांटे गए 15-15 लाख के नकली चेक, ग्रामीणों में मची लूट
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की खाट पंचायत में किसानों को 15-15 लाख के नकली चेक बांटे गए। ग्रामीणों ने इस चेक को पाने के लिए एड़ी से चोटी का जोर लगा दिया। चेक पाने के लिए लूट मच गई। एक कांग्रेसी पंचायत के दौरान चेक बांट रहा था।
रामपुरः कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की खाट पंचायत में किसानों को 15-15 लाख के नकली चेक बांटे गए। ग्रामीणों ने इस चेक को पाने के लिए एड़ी से चोटी का जोर लगा दिया। चेक पाने के लिए लूट मच गई। एक कांग्रेसी पंचायत के दौरान चेक बांट रहा था।
क्या है पूरा मामला ?
-रामपुर में बुधवार को राहुल गांधी की खाट पंचायत थी।
-इस दौरान एक कांग्रसी ने भीड़ के बीच 15-15 लाख के चेक बांटने शुरू कर दिए।
-चेक पाने के लिए ग्रामीणों में होड़ मच गई।
-धक्का-मुक्की के बीच सभी चेक लूटने के लिए दौड़ने लगे।
ये भी पढ़ें ...VIDEO: रोड शो में SPG कमांडो से भिड़े कांग्रेसी, राहुल ने कराया बीच-बचाव
आगे स्लाइड्स में पढ़ें चेक पाकर क्या रहा ग्रामीणों का रिएक्शन ...
चेक पाकर भौचक्के रह गए ग्रामीण
-चेक पाकर लोग भौचक्के रह गए,चेक पर 15 लाख और फेंकू नमो लिखा हुआ था।
-लोगों ने जब यह चेक गौर से देखा तो उसमें भारतीय जुमला पार्टी भाजपा और कंगाल बैंक भी लिखा हुआ था।
-चेक में पता कंगाल बैंक इंटरनेशनल गली धोखाधड़ी, झूठ का बाजार, हवा हवाई, बंगला नंबर 00 लिखा था।
-चेक नंबर पर भी 420 निकला था।
-चेक की तारीख भी ग्रामीणों को धोखा देने वाली निकली चेक पर 32/13/5015 लिखा था।
ये भी पढ़ें ...VIDEO में देखें जब शीला की सभा में हुआ कांग्रेसी कोहराम, मंच पर बैठने के लिए फाड़े कुर्ते
चेक पाने के बाद खुद को ठगा सा महसूस कर रहे थे ग्रामीण
-चेक मिलते ही किसानों में ख़ुशी की लहर देखने को मिली लोग 15 लाख रुपए का चेक पाकर खुश थे।
-इतनी धक्का मुक्की के बाद जब लोगों को चेक के फर्जी होने की बात पता चली तो वह खुद को ठगा सा महसूस कर रहे थे।
- ग्रामीणों ने चेक फाड़ दिए और राहुल गांधी पर धोखा देने का आरोप लगाया।
-उनका कहना है कि उनकी बेबसी और गरीबी का मज़ाक बनाया गया।
ये भी पढ़ें ...वेलकम कांग्रेसी युवराज: दारोगा ने ऐसे लगवाई नाबालिग से झाड़ू, राहुल बोले- हम गरीबों के साथ
चेक बांटने वाले ने क्या कहा
-राहुल गांधी के कार्यकर्ता राजेश कुमार ने बताया कि मोदी जी ने कहा था कि हम काला धन वापस लाकर हर एक व्यक्ति को 15 लाख रुपए देंगे।
-उन्होंने तो पैसे नहीं दिए पर हम 15 लाख रुपए के फर्जी चेक किसानों को दे रहे हैं।
अगली स्लाइड में देखिए वीडियो
�
आगे की स्लाइड्स में देखें राहुल पर सीतापुर में किसनें और क्यों फेंका जूता...
आगे की स्लाइड्स में पढ़ें और वीडियो में देखें पत्रकार ने क्यों फेंका राहुल पर जूता...
उसने बताया, ''मैंने जूता इसलिए मारा है कि 60 साल में इन्होंने देश को गर्त में डाल दिया है। मुझे पत्रकारिता करते हुए 2 साल हो गए हैं और हम बता नहीं सकते कि कितना परेशान हैं। आज अब यहां यह कह रहे हैं कि बिजली हाफ और किसान के कर्ज माफ। मैं पूछता हूं कि जब तक सत्ता में राज किया तो क्यों नहीं माफ किया।''
यह भी पढ़ें...VIDEO: रोड शो में SPG कमांडो से भिड़े कांग्रेसी, राहुल ने कराया बीच-बचाव
अागे की स्लाइड्स में देखें वीडियो...
यह भी पढ़ें... सपा पर फिर बरसे राहुल, बोले- जनता का पैसा लूटकर और गुंडाराज से चलती है साइकिल