×

खाट सभा में राहुल का PM पर वार, कहा- हमारे बचाए पैसों से चल रही मोदी सरकार

देवरिया से दिल्ली की किसान यात्रा कर रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को यूपी के आजमगढ़ जिले में पहुंचे उन्होंने यहां बरदह क्षेत्र के जनता इंटर कॉलेज बिजौली में खाट पंचायत को संबोधित किया। राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी का किसान पीएम मोदी को सबक सिखायेगा। उन्होंने कहा कि उनकी खाट पंचायत में अगर किसान खटिया लेकर चले गये तो यह चोरी नहीं है। किसान मजबूर हो सकता है मगर चोर नहीं। राहुल गांधी ने कहा कि उनकी सरकार जब केंद्र में थी तो उन्होंने पेट्रोल का दाम कम कराया था। उसी पैसे से मोदी सरकार चल रही है।

tiwarishalini
Published on: 10 Sept 2016 9:29 PM IST
खाट सभा में राहुल का PM पर वार, कहा- हमारे बचाए पैसों से चल रही मोदी सरकार
X

आजमगढ़: देवरिया से दिल्ली की किसान यात्रा कर रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में पहुंचे। यहां उन्होंने बरदह क्षेत्र के जनता इंटर कॉलेज बिजौली में खाट पंचायत को संबोधित किया। राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी का किसान पीएम मोदी को सबक सिखाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी खाट पंचायत में अगर किसान खटिया लेकर चले गए, तो यह चोरी नहीं है। किसान मजबूर हो सकता है मगर चोर नहीं। राहुल गांधी ने कहा कि उनकी सरकार जब केंद्र में थी तो उन्होंने पेट्रोल का दाम कम कराया था। उसी पैसों से मोदी सरकार चल रही है।

किसान मर रहे, पीएम मोदी विदेशों में घूम रहे

राहुल गांधी ने कहा कि आज देश का किसान आत्महत्या कर रहा है और पीएम मोदी विदेशों में घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि एयरकंडीशनर कमरों में बैठकर धूप-छांव सहने वाले किसानों का दर्द नहीं जाना जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने दस उद्योगपतियों का कर्ज माफ करने में जितना धन खर्च किया उससे कम खर्च में पूरे देश के किसानों की बदहाली दूर की जा सकती थी।

यह भी पढ़ें ... UP के केजरीवालः राज बब्‍बर बोले- कांग्रेस आई तो बिजली का बिल होगा हाफ

किसान सिखाएगा सबक

किसानों से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि उनकी सरकार ने प्रदेश के किसानों का साल 2008 में जितना कर्ज माफ कर दिया था। उसका आधा भी किसानों के लिए मोदी सरकार नहीं कर पाई है। मोदी सरकार ने किसानों का जितना कर्जा माफ किया है उसका कई गुना जब उनकी सरकार थी तो किसानों और मजदूरों को मनरेगा के जरिए दे दिया जाता था। आज यूपी के साथ-साथ पूरे देश का किसान भुखमरी के कगार पर है। यह किसान ही मोदी सरकार को आने वाले विधानसभा चुनाव में सबक सिखाएगा।

khat-sabha

यह भी पढ़ें ... राहुल की पंचायत का कुछ ऐसा हुआ हाल, किसानों ने लूट लिए खाट

मोदी सरकार ने कुछ नहीं किया किसानों के लिए

राहुल गांधी ने भाजपाईयों द्वारा किसानों को चोर कहे जाने पर आपत्ति जाहिर की। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेताओं की ओर से किसानों के लिए इस तरह का बयान कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने यह भी कहा कि अगर मोदी सरकार ने किसानों के लिए काम किया होता तो आज इस तरह की स्थितियां न पैदा होती।

यह भी पढ़ें ... राहुल बिछवा रहे सियासत की खाट, क्या खत्म होगी यूपी में कांग्रेस को लगी वाट

किसान और नौजवान बनवाएं यूपी में कांग्रेस की सरकार

राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार को यूपी के किसानों की कोई समस्या नहीं दिखती। उन्होंने कहा कि किसान और नौजवान यूपी में कांग्रेस की सरकार बनवाएं। यूपी में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद किसानों का पूरा कर्ज माफ कर दिया जाएगा। इसके साथ ही बिजली का बिल भी आधा कर दिया जाएगा।



tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story