TRENDING TAGS :
Rahul Gandhi on Ayodhya Case: दलित बेटी की निर्मम हत्या पर राहुल गांधी का फूटा गुस्सा, भाजपा को ठहराया कुसूरवार
Rahul Gandhi on Ayodhya Case: अयोध्या में दलित बेटी की निर्मम हत्या पर राहुल गांधी ने राेष व्यक्त किया है। साथ ही भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।
Rahul Gandhi on Ayodhya Case: अयोध्या में एक दलित बेटी के साथ हुए दुष्कर्म और निर्मम हत्या पर अमेठी के सांसद राहुल गांधी ने रोष प्रकट किया है। अयोध्या में दलित बेटी के साथ हुई अमानवता और उसकी नृशंस हत्या हृदयविदारक और बहुत शर्मनाक है। मामले में उन्होंने भाजपा को कुसूरवार ठहराया है। साथ ही प्रदेश सरकार को बहुजन विरोधी बताया है।
राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अयोध्या दलित बेटी की निर्मम हत्या मामले में एक न्यूज वेबसाइट की हेडलाइन को पोस्ट किया। और लिखा, "तीन दिनों से गूंजती बच्ची के परिवार के मदद की पुकार पर अगर प्रशासन ने ध्यान दिया होता तो शायद उसके जीवन की रक्षा हो सकती थी। एक और बेटी के जीवन का इस घिनौने अपराध से अंत हो गया। आखिर कब तक और कितने परिवारों को इस तरह रोना-तड़पना पड़ेगा? "
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पोस्ट में आगे लिखा, "बहुजन विरोधी भाजपा राज खास कर उत्तर प्रदेश में दलितों पर घृणित अत्याचार, अन्याय और हत्या बेलगाम बढ़ता जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार इस अपराध की तुरंत जांच कर, दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलवाने के साथ ज़िम्मेदार पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई करे। और कृपया कर पीड़ित परिवार को हमेशा की तरह प्रताड़ित न करें। देश की बेटियां और पूरा दलित समाज न्याय के लिए आपकी ओर देख रहा है।"
क्या है पूरा मामला
अयोध्या में बीते दिन दलित युवती की रेप के बाद बेरहमी से हत्या कर देने की घटना सामने आई। उसके शव को नग्न हालत में नाले में फेंका हुआ बरामद किया गया। आरोपियों ने युवती के हाथ-पैर तोड़ दिए। दोनों आंखें फोड़ दी और प्राइवेट पार्ट में डंडा डाल दिया गया। इस घटना से हर किसी का रूह कांप उठा।
एसएसपी ने जारी किया बयान
लापता युवती का शव मिलने के मामले में SSP अयोध्या राजकरन नैयर ने बयान जारी किया। उन्होंने बताया कि युवती की हत्या कर शव लाकर फेंका गया। मामले की जांच के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। साथ ही एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।