TRENDING TAGS :
राहुल के खिलाफ अमेठी में पोस्टर वार, जैश सरगना का पैर छूते हुए दिखाया गया
भाजपा युवा मोर्चे के एक कथित कार्यकर्ता ने अमेठी के अलग-अलग स्थानों पर दीवारों पर पोस्टर चिपका रखे हैं। दीवारों पर चस्पा पोस्टर में राहुल गांधी को जैश सरगना का पैर छूते हुए दिखाया गया है।
लखनऊ: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा कुख्यात आतंकी एवं जैश सरगना मसूद अजहर को ‘अजहरजी’ कहे जाने का मुद्दा देश की राजधानी से तूल पकड़ता हुआ उनके संसदीय क्षेत्र अमेठी तक पहुंच गया है।
भाजपा युवा मोर्चे के एक कथित कार्यकर्ता ने अमेठी के अलग-अलग स्थानों पर दीवारों पर पोस्टर चिपका रखे हैं। दीवारों पर चस्पा पोस्टर में राहुल गांधी को जैश सरगना का पैर छूते हुए दिखाया गया है। इसके अलावा पोस्टर में राहुल गांधी मुर्दाबाद और अमेठी को ऐसा सांसद नहीं चाहिए जो पीएम का अपमान करे लिखा गया है।
ये भी लिखा गया है कि आतंकवादी को ‘जी’ कहे ऐसा सांसद अमेठी को नहीं चाहिए। साथ ही देश के पीएम का जो अपमान करे, आतंकवादी का सम्मान करे ऐसा सांसद अमेठी को मंजूर नहीं। राहुल गांधी मुर्दाबाद। आतंकवादी मुर्दाबाद लिखा गया है। पोस्टर पर भाजयुमो के कार्यकर्ता का नाम लिखा है। देर रात से इस तरह का पोस्टर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। जिसने चुनाव से ठीक पहले अमेठी की सियासत को गर्म कर दिया है।